झुमरी तिलैया: ट्रांसफार्मर में आग
लगी : सिटी मैनेजर पर
लापरवाही का आरोप !
आज दिनांक 30/03/2021 को सुबह करीब 12:30 बजें हड्डी बांग्ला रोड में ट्रांसफार्मर मैं आग लग जाने की सूचना सभी को प्राप्त हुए जिसके कारण आज दिन भर झुमरी तिलैया में बिजली गुल रहा जिससे सभी नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कत हुआ उसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के झुमरी तिलैया नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने दुख जताया है और झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के द्वारा एक बयान जारी किया है उन्होंने कहा है कि जो हड्डी बंगला रोड में आग लगी,
उसकी सारी जिम्मेवारी नगर परिषद के सिटी मैनेजर एवं टैक्स वसूली K.M.S.W प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है ,दीपक विश्वकर्मा ने कहा है कि आज जो ट्रांसफार्मर में आग लगी वह कई दिनों से वहां पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर के द्वारा एवं K.M.S.W कम्पनी द्वारा कूड़ा नहीं उठाया गया था दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि K.M.S.W लिमिटेड कंपनी के द्वारा हर एक महीना कूड़ा उठाने के नाम पर लोगों से नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डो से लाखों रुपया का टैक्स वसूली किया जाता है और सफाई के नाम पर टैक्स वसूली किया जाता है जब की कोई सफाई नहीं होती आज अगर हर एक जगह सफाई होती और कूड़ा जमा नहीं होता तो आज दिन भर बिजली गुल नहीं होती साथ ही जहां आग लगी वहां पर बहुत सारा दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है आज झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया और हर एक जगह उनको कूड़ा का अंबार देखने को मिला जहां पर हड्डी बंगला के तरह ही हादसा होने की संभावना है और झामुमो नगर अध्यक्ष के द्वारा हर एक जगह का वीडियो बनाया गया है जिसको मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भेजा जाएगा और टैक्स के नाम पर भारी लूट करने वाली K.M.S.W प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उसका टेंडर रद्द करते हुए एवं जांच उपरांत कार्रवाई करने का भी अनुरोध करेंगे
साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया मैं तीन सिटी मैनेजर हैं जबकि सिटी मैनेजर का काम सिटी को साफ सुथरा चमकाने का होता है ट्रैफिक नियम सुचारू रूप से चलाने का होता है भीड़ ना लगे इसके लिए प्लान बनाने का होता है लेकिन इस तरह से झुमरी तिलैया नगर परिषद में कुछ काम नहीं हो रही है सिटी मैनेजर सिर्फ कुर्सी तोड़ने में लगे हुए हैं और सरकार का पैसा का दुरुपयोग कर रहे हैं इन सिटी मैनैजरों को बर्खास्त करने का भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मांग करेंगे जबकि एक-एक सिटी मैनेजर का 65 से 70 हजार तनख्वाह है आज श्री दीपक द्वारा झुमरी तिलैया के नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया गया पहला यामाहा शोरूम के पास दूसरा होटल रामेश्वरम के पास तीसरा दुर्गा मंदिर के पास चौथा तिलैया थाना के पास पांचवा राजेश इलेक्ट्रॉनिक्स के पास छक्का हड्डी बंगला मोड़ के पास सतवा रिद्धि सिद्धि टेंट हाउस के पास हड्डी बंगला इन सभी जगहों पर जहां कूड़ा भारी मात्रा में जमा है और उसके ऊपर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और हड्डी बंगला की तरह हीं हादसा होने की भीषण संभावना बनी हुई है इसलिए सिटी मैनेजर एवं K.M.S.W प्राइवेट कंपनी को तत्काल बर्खास्त करने की झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने मांग किया है ।
0 Comments