अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की आमसभा
एवं होली मिलन समारोह में
अनिता सिन्हा अध्यक्ष अनुपमा प्रसाद सचिव निर्वाचित
रांची : आज दिनांक 22 मार्च 2021 को अपराह्न 04:30 में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की आमसभा तेतर टोली बरियातू स्थित सुप्रसिद्ध डॉ. राका ठाकुर के आवास में संपन्न हुई ।
विदित हो की अखिल भारतीय स्तर की इस महिला संगठन जिसकी नींव रखी साथ ही प्रथम अध्यक्षता महान स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू जी ने किया था।
आज बैठक में वर्तमान समय में देश, समाज और विशेषकर झारखंड राज्य में महिलाओं की स्थिति और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल करने और संगठन में सदस्यता बढ़ाने पर विचार विमर्श कर अभियान शुरू करने पर जोर दिया गया । इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की अग्रिम शुभकामना दी और साथ ही सरकारी नियम निर्देशों के प्रति जागरूक रहने और दूसरों में भी इसके प्रति जागरूकता लाने पर विशेष अभियान चलाने और कॉविड-19 वैक्सीन जरूर से सभी लोगों को सपरिवार लेने के लिए अपील किया गया।
कार्यक्रम डॉ. राका ठाकुर को अध्यक्षता और डॉ. इंदिरा शुक्ल के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अनिता सिन्हा अध्यक्ष एवं अनुपमा प्रसाद को सचिव निर्वाचित किया गया । उपाध्यक्ष पद के लिए मीना सिंह और नैना तनेजा, कोषाध्यक्ष कुमकुम गौड़, सह सचिव रूबी शुक्ला और मोनू सोलंकी, पूनम शुक्ला, रेणुका अवस्थी, सुधा सहाय ,रागिनी शुक्ला , हरवीर कौर, अनुराधा अग्रवाल को कार्यसमिति सदस्य चुना गया।
0 Comments