थंडर न्यूज़ के तत्वावधान में राँची के हरमू मैदान में होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन संपन्न हुआ

थंडर न्यूज़ के तत्वावधान में राँची के हरमू 

मैदान में होली मिलन समारोह सह महामूर्ख

 सम्मेलन संपन्न हुआ






   21मार्च 2021 को थंडर न्यूज़ के तत्वावधान में राँची के हरमू मैदान में होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर रांची के कई गणमान्य बंधुगन उपस्थित रहे। महामूर्ख सम्मेलन में भव्यकाव्य सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कई व्यक्तियों को मूर्खाधिराज,मुर्खाधिपति, महामूर्खेश्वरी, मूर्खनंद आदि आदि पदों से नवाजा गया।इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति,झारखंड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित कवित्री किकी सिंह जी की मनमोहक कविता ने लोगों को झुमाया एवं मनमोहा,साथ ही
झारखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक थंडर न्यूज़ के ब्यूरो हेड आनीष मिश्रा ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्यउद्देश्य लोगों को हँसना, हंसाना,गुदगुदाना और साथ ही कोरोना के कारण तनाव में आए लोगों को तनाव मुक्त करना है।होली रंगों का त्योहार है, साथ ही साथ लोगों में उमंग भरने का भी है।

Post a Comment

0 Comments