जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बैंकों के प्रबंधकगणों के साथ संगोष्ठी का किया गया आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बैंकों के

 प्रबंधकगणों के साथ संगोष्ठी का किया गया आयोजन



  प्रयागराज(राम आसरे)। उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 10.4. 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु शनिवार को जनपद न्यायालय इलाहाबाद के सभागार में श्रीमान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरजीत त्रिपाठी के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी श्रीमती निशा झा की अध्यक्षता में समस्त बैंकों के प्रबंधकगणों के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बैंकों के अधिकाधिक वादो के निस्तारण हेतु किए गए बैंकों के प्रयास व उनके द्वारा भेजे जा रहे शमन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए तथा एलडीएम राजीव रंजन सिंह द्वारा समस्त बैंकों के प्रबंधकगणों को बैंकों से संबंधित ऋण मामले के निस्तारण हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदान किए गए। नोडल अधिकारी श्रीमती निशा झा द्वारा समस्त बैंकों से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु किए जाने वाले प्रयास व उनके समस्याओं का निराकरण किया साथ ही साथ कोविड-19 संबंधित शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करने हेतु सभी को दिशा निर्देश दिया गया। सचिव चंद्रमणि जोशी द्वारा लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु किये जाने वाले प्रयासों का अवलोकन किया गया। इस बैठक में राजीव रंजन सिंह एलडीएम प्रयागराज बिलाल अहमद एलडीएम प्रयागराज व समस्त बैंकों के प्रबंधक गण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी नितिन श्रीवास्तव, सतीश कुशवाहा किशन थापा इत्यादि उपस्थित रहे। यह जानकारी चंद्रमणि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments