लॉकडाउन (जनता सुरक्षा सप्ताह) सख्ती से 15 दिनों के लिए बढ़ाया जाए : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

लॉकडाउन (जनता सुरक्षा

 सप्ताह) सख्ती से 15 दिनों के

 लिए बढ़ाया जाए : डॉ. प्रणव

 कुमार बब्बू








रांची : आज दिनांक 27अप्रैल 2021 अपराह्न 4 बजे जन मंच - रांची रिवॉल्ट की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई । आज  की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने जनता सुरक्षा सप्ताह की अवधि को 15 दिनों तक आगे बढ़ाने और इसमें और सख्ती बढ़ाने का अनुरोध सरकार से किया , डॉ. बब्बू ने कहा की जिस प्रकार से संक्रामकता बढ़ी है उसमें संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है लॉकडाउन को बढ़ाया जाए और कुछ सख्ती बधाई जाए ताकि बेवजह घूमने वालों पे नियंत्रण लगे जिसकी अभी सख्त आवश्यकता है । सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय से अवगत आते हुए डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने कहा सरकार द्वारा अनुशंसित जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण भी यथाशक्ति जन मंच के माध्यम से शीघ्र किया जाएगा। झारखंड के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हुए जन मंच रांची रिवॉल्ट ने अपील जारी की कि जितने भी व्हाट्स एप ग्रुप हैं सभी में एक मैसेज आता है जिसमे नंबर दिए गए होते हैं की ऑक्सिजन के लिए या रेडमिसिविर दवा के लिए संपर्क करें और कॉल करने पे कोई जवाब नही या उपलब्ध नहीं है जैसे जवाब मिलते हैं और बाद में किसी अन्य नंबर से कॉल कर ब्लैक में उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया जाता है, तो वैसे भ्रामक प्रचार को अपने स्तर से जांच कर सभी लोग बंद करें । बैठक में आज मुख्य अतिथि वरिष्ठ सिम्मी गोस्वामी ने लोगो में जागरूकता बढ़ाने और मास्क जरूर से लगाने पे जोर देते हुए होम आइसोलेशन में महिलाओं की प्रमुख भूमिका और घर में सावधानी के साथ भाप लेने पे विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधान पार्षद बसंत कुमार लाल समेत कोरोना काल में दिवंगत सभी मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया और सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना को गई।

आज के ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, राकेश रंजन बबलू, प्रो. प्रकाश सहाय, डॉ. अनल सिन्हा, मुकेश कंचन,जयशंकर जयपुरीयार, संजय सहाय, रामकृष्ण कुमार, दयाशंकर शर्मा बंटी, संजय रत्नम बाबा, अशोक कुमार, श्रृजय श्रेष्ठ, कुंदन लाल, दीपम बनर्जी, सुरेश मल्लिक, राहुल मेहता , ए.एन. अख्तर,श्रीकांत सिन्हा , डॉ. विजय गांगुली,दिनेश प्रसाद सिन्हा,प्रमोद श्रीवास्तव, सूरज कुमार सिन्हा, झरना चक्रवर्ती,अनुपमा प्रसाद, सुजाता भगत, प्रीति सिन्हा, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, सिम्मी गोस्वामी, केका रॉय, कुमकुम गौड़, स्वाति स्मिता बरियार, भारती श्रीवास्तव, पूजा पांडे, रश्मि गुप्ता,शिल्पी सिन्हा, रिनी कुमार, रंगोली सिन्हा , शिवेंद्र कुमार, जयदीप सहाय, ऋषि कांस्यकार समेत 70 से ज्यादा लोगों ने अपने विचार रखे और सभी ने एक स्वर से लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की 

Post a Comment

0 Comments