समाजसेवी स्वर्गीय छत्रक सिंह के स्मृति में बांटी गई सुरक्षा किट : शिव किशोर शर्मा

  समाजसेवी स्वर्गीय छत्रक सिंह के स्मृति में बांटी 

गई सुरक्षा किट : शिव किशोर शर्मा






आज दिनांक 12 अप्रैल 2021 को छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय छत्रक सिंह जी की स्मृति में बच्चों, गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच पिस्कामोड़,खादगढ़ा,इटकी रोड में मास्क, सैनिटाइजर, बैंडेज, साबुन एवं अल्पाहार ब्रेड,बिस्कुट, मिक्सर आदि वितरण की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव किशोर शर्मा एवं सुनीता चौधरी ने किया। सुनीता चौधरी ने कहा अभी कोरोना वायरस गंभीर रूप ले चुका है बेवजह घरों से बाहर ना निकले, फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें परंतु खाली समय में सावधानी पूर्वक समाजिक दूरी का पालन करते हुए गरीब,जरूरतमंदों की मदद भी करें, कुमारी अनिता ने कहा स्वर्गीय छत्रक सिंह धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे वही शिव किशोर शर्मा ने स्वर्गीय छत्रक सिंह के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा वे रांची के लोकप्रिय सांसद श्री संजय सेठ जी के कार्यालय प्रभारी कंवलजीत सिंह संटी के पूज्यनीय पिता थे,अपने कार्यकाल में हमेशा गरीब असहाय लोगों की मदद करते थे। आज उनकी कमी हमें खल रही है। क्लब ने निर्णय लिया है सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजन कर उनके कृतो को हमेशा याद किया जाएगा। स्वर्गीय छत्रक सिंह जी के चित्र पर पुष्पअर्पित एवं 2 मिनट मौनधारण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से रूपांजलि शर्मा,लाडली देवी, कामिनी सिंह,अनुपमा देवी,सुबोध शर्मा,रिंकू देवी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments