भीषण आग से पूरा घर सामग्री के साथ जल कर स्वाहा

भीषण आग से पूरा घर सामग्री के 

साथ जल कर स्वाहा








   जौनपुर(राम आसरे)।थाना पवांरा के अन्तर्गत सराय वीका मे बृहस्पतिवार को दोपहर में बचान यादव पुत्र राजकरन यादव के मकान से लगा हुआ उन्ही की झोपड़ी में किसी तरह से आग लग गयी, उस समय घर पर किसी के न होने के कारण आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया।बगल के किसी व्यक्ति की निगाह पडने पर चिल्लाया तो अगल बगल के लोग दौड पडे, तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुका था। देखते ही देखते आग बगल के गुलाब यादव पुत्र जैराम यादव के घर के अन्दर चिंगारी पहुच गई। आग बुझाने में कुछ व्यक्ति बाल्टी लेकर दौडे, कुछ टुल्लू के सहारे तथा कुछ व्यक्ति इंजन से आग बुझाने में जुट गये। एक तो गरमी का मौसम दूसरे तेज हवा का झोका, आग नियंत्रण के बाहर होती जा रही थी। 112 पर फोन किया गया, फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया तथा थाने से भी फोर्स आ गई। फायर ब्रिगेड के आने बाद दो घंटे बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक गुलाब यादव के घर का सब सामान जल कर स्वाहा हो चुका था तथा मकान की दीवार भी गिर गयी। वही दूसरी तरफ उसी गाँव में पाल बस्ती के पास गेहूँ के खेत में भी आग गई तथा पडोस के कुछ दूरी पर गंगापुर गाँव में भी गेहूँ के खेत में आग लगने से काफी नुकसान हो गया।

Post a Comment

0 Comments