मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म: सुजीत कुमार
आज दिनांक 17 अप्रैल 2021 को लायंस क्लब रांची ग्रेटर के अध्यक्ष सुजीत कुमार के निर्देशानुसार पिस्कामोड़ , रातू रोड,मधुकम में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया लकार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं संरक्षक आकाशदीप भारती ने किया। इस मौके पर कपिल फाउंडेशन के सचिव बीनू शर्मा, क्लब के आईटी प्रमुख कामिनी सिंह,संयोजिका कुमारी अनिता आदि मौजूद थे। लायंस क्लब रांची ग्रेटर के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहां मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत कोरोना काल में लोगों को रहन-सहन की जानकारी भी दी वही आकाशदीप भारती, शिव किशोर शर्मा,कुमारी अनिता एवं बीनू शर्मा ने अपने-अपने क्षेत्रों के दुकान, सैलून, धर्मशाला, आवासीय परिसर के बाहर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर "नो मास्क नो एंट्री, फेसमास्क पहनकर ही अंदर प्रवेश करें " लिखित स्टीकर चिपकाया। इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने मे किशन जयसवाल, रिंकू कुमार, सुजीत सिंह,विनोद चौधरी, मुनीलाल एवं आम जनता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments