जनता कर्फ्यू को दें आंदोलन का
रूप : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
रांची : आज दिनांक 18 अप्रैल को शाम 4 बजे से रांची रिवोल्ट - जन मंच, की ढाई घंटे चली मैराथन बैठक में राजधानी के समाज के प्रबुद्ध और बुद्धिजीवी वर्ग के सभी क्षेत्रों के दिग्गज शख्शियतों ने कोरोना के वर्तमान अति गंभीर स्थिति पर अपने अपने विचार व्यक्त किए । बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने वर्तमान भयावह स्थिति में लोगों से घर से अनावश्यक रूप से नही निकलने और सभी से स्वतः जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की । डॉ. बब्बू ने कहा की वर्तमान समय में सिर्फ सरकार के भरोसे न बैठे रहें बल्कि सभी कोई जागरूकता दिखाते हुए खुद को एक सप्ताह के लिए घरों में पूरी सावधानी के साथ होम आइसोलेशन में रखें तभी इस महामारी के संक्रमकता के चेन को तोड़ा जा सकता है। बैठक में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार जयशंकर जयपुरियार जी ने सरकार के तरफ से कोविड के बचाव में हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया । प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने रिफ्यूजी मार्केट ( शास्त्री मार्केट) की तर्ज पर सभी व्यापारिक संगठनों के तरफ से जनता कर्फ्यू पे सहमति होने की जानकारी दी , आज की बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरीय चिकित्सक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने कई महत्वपूर्ण सलाह दिए और लोगों से पूरी सावधानी के साथ होम आइसोलेशन में रहने और सभी पॉजिटिव लोगों को सावधानी बरतने के टिप्स दिए । डॉ बब्बू ने कहा की अभी समय मानवता की सेवा और मानवता को बनाए रखने का है ,हम सभी जो कोई भी जिस स्तर से अपने आस पास के लोगों को जागरूकता फैलाकर महत्वपूर्ण जनकारी देकर और जहां भी सामाजिक और आर्थिक रूप से किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं तो अवश्य करें । कोरोना महामारी से हम सभी के बीच से बहुत लोगों की मृत्यु हो चुकी उन सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए बैठक में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना किया गया ।आज की ऑनलाइन बैठक में न्यूज़ नेशन के राष्ट्रीय प्रमुख अजय वर्मा, वरिष्ठ भूगर्भ शास्त्री डॉ अनल सिन्हा,टाटा पावर के राकेश रंजन बबलू , दिनेश प्रसाद सिन्हा, चेंबर ऑफ कॉमर्स से प्रमोद श्रीवास्तव, विजय कुमार दत्त पिंटू, रंगोली सिन्हा,प्रीति सिन्हा, सूरज कुमार सिन्हा, संजय अम्बष्ठ , शिवेंद्र कुमार, कुमकुम गौड़, अनुपमा प्रसाद, डॉ. अंजली दत्ता, नारायण घोष, अमरेंद्र कुमार पप्पू, नम्रता सिन्हा, प्रो. राज श्रीवास्तव, श्रीमती रीता डे, रेहान अंसारी, सुनील टोप्पो, नसीम अहमद ,साकिब अंसारी, कुंदन कुमारी, हजरत जाहिद, अमरेंद्र सिन्हा ,ऋषिका कुमारी,राहुल बक्शी, रेहान अंसारी समेत 50 से ज्यादा लोगों ने अपने विचार रखें।
0 Comments