जनता कर्फ्यू सफल सभी व्यवसायियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए हार्दिक आभार : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

जनता कर्फ्यू सफल सभी व्यवसायियों, 

चिकित्सकों, अधिवक्ताओं का सहयोग के लिए 

हार्दिक आभार : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू







रांची : आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 को अपराह्न 4:15 में घंटे भर राजधानी के बुद्धिवर्गों जीवियों के प्रमुख संघठन रांची रिवॉल्ट- जन मंच, की ऑनलाइन बैठक हुई जिसमे समाज के सभी के शिक्षाविद, समाजशास्त्री, धर्मगुरु , और सामाजिक कार्यकर्ता सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ प्रणव कुमार बब्बू के अध्यक्षता में सम्मिलित हुए । डॉ. बब्बू ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सभी व्यवसायियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवी, धार्मिक सगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वर्तमान समय में सभी स्वयं को 15 दिनों के लिए सेल्फ क्वारेंटाइन में रखे और घर से ही सभी अपने-अपने परिचित लोगों को सरकारी नियम निर्देशों के पालन के लिए जागरूक करें । बैठक में प्रमोद श्रीवास्तव ने व्यापारियों के सेल्फ लॉकडाउन की प्रसंशा करते हुए आमजनों से भी एहतियात रखने और सभी अपार्टमेंट में रहने वालों से क्म्यूनिटी हॉल में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर और 4 से 5 बेड गंभीर हालत के अपने पड़ोसी लोगों के लिए इंतजाम रखने की अपील किए। बैठक में वर्तमान समय में मानसिक तनाव और अंतद्वंद को संयमित रखने के लिए स्वामी दयानंद महाराज ने कई बातें बताई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. बब्बू ने सभी चिकित्सकों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान कठिन समय में चिकित्सा कर्मी सुविधाओं के अभाव के बावजूद जी जान लगा कर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। डॉ. बब्बू ने सरकार से अपील करते हुए कहा की आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन का इंतजाम बढ़ाने के लिए सरकार करे और पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर शीघ्र निर्णय लें । डॉ. बब्बू ने कहा इस कठिन समय में सभी निजी अस्पताल मानव सेवा को प्रमुखता देते हुए काम करें वर्तमान समय लाभ कमाने का नहीं मानवीयता दिखाने और जीवन बचाने का है।
आज की इस ऑनलाइन बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय कुमार दत्त पिंटू, सूरज कुमार सिन्हा,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अनल सिन्हा, राकेश रंजन बबलू, जयशंकर जयपुरियार,कुंदन लाल, ज्योति प्रकाश,बक्शी कुमार प्रसाद, संजय अंबष्ठ , जयशंकर ,पांडेय रविन्द्र राय, कुमार अनुपम, सुनील टोप्पो, आलोक गुप्ता, प्रो. आभा रंजन, प्रो. राज श्रीवास्तव, अनुपमा प्रसाद,रीना सहाय, प्रीति सिन्हा, सुजाता भगत, स्वप्निल काजल, पायल सोनी, केका रॉय, रोहित सिन्हा, सुजीत सिंह, आशीष सिन्हा, स्वामी दयानंद जी महाराज , गुलाम अर्जाक जाहिद, रिहान अंसारी, रोहित सिन्हा, राजीव रंजन सिन्हा, आलोक सिंह परमार, ऋषिकेश कांस्यकार,पंकज श्रीवास्तव, नरेंद्र सिन्हा, जयदीप सहाय समेत 45 लोगों ने अपने अपने विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments