संघ की सभी दुकानें 15 दिनों तक बंद रहेगी

 संघ की सभी दुकानें 15 दिनों तक बंद रहेगी







आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 को रिंग रोड दलादिली चौक, रांची दुकानदार संघ की बैठक में स्वेच्छा से निर्णय लिया गया संघ के सभी दुकानदार 15 दिनों तक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे। झारखंड में कोवीड के बढ़ते प्रकोप एवं अस्पताल, नर्सिंग होम, में दवा,बेड,ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दुकानदार संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया। मौके पर उपस्थित छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं प्रवक्ता विनोद कुमार चौधरी ने कोरोना काल में खानपान रहन-सहन की जानकारियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजीत कुमार ने किया। आज की बैठक में मुख्यरूप से पल्लवी स्टूडियो,प्रज्ञा केंद्र, सोनू पूजा भंडार,राजेश सैलून आदि आदि दुकान के सुजीत कुमार,राजेश ठाकुर,सनी मुंडा, अजय कुमार राय, परसे उरांव, बबलू राय, सनी मुंडा, राजू मुंडा, संतोष सिंह, गोपाल हीरो, रामभरोसा महतो, सहित अनेक दुकानदार उपस्थित थे।सामाजिक दूरी का पालन करने एवं मास्क पहनने का संकल्प लेकर आज बैठक की समाप्ति की गई।

Post a Comment

0 Comments