काश : बीजेपी और मोदी इस तरह जश्न मनाने में न डूबे होते तो शायद आने वाले संकट देख न पाते और उससे से निपटने की बेहतर तैयारी करते हैं:मनोहर यादव

काश : बीजेपी और मोदी इस

 तरह जश्न मनाने में न डूबे होते

 तो शायद आने वाले संकट देख

 न पाते और उससे से निपटने की

 बेहतर तैयारी करते हैं:

मनोहर यादव





वायरस हमारे शरीर में घुस रहा है हजारों लोग को लील रहा है कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली को कुचल रहा है डॉक्टरों नर्सों दवाओं और यहां तक कि ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है संकट काफी गहराने लगा है लेकिन लोकतंत्र में सशक्त नेता कुछ चीजें कभी नहीं करते मसलन वह कभी असफलता या ऐसी किसी झटके को स्वीकार नहीं करते जो हार की तरह नजर आए उसका आखरी मुकाम जीत के रूप में ही सामने आना चाहिए।

पिछले हफ्ते के शुरू में प्रधानमंत्री ने इस दिशा में तीन असामान्य बदलाव किए राष्ट्र के नाम उनका संक्षिप्त टेलीविजन संबोधन निराशाजनक था दूसरा यह कि मनमोहन सिंह के एक छोटे से पत्र ने सरकार को झकझोर दिया यह बात इससे भी जाहिर है कि स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी ऐसा करना सामान्य होता लेकिन बात यह है कि अगले ही दिन सरकार ने टीकाकरण पर कमोबेश वही घोषणाएं की जिसका सुझाव डॉ मनमोहन सिंह ने दिया था यह एक मजबूत सरकार की तरफ से उठाया गया कदम नहीं था और तीसरा प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में अपने अभियान का अंतिम चरण रद्द कर दिया ।

मै यहां जनवरी में विश्व आर्थिक मंच दाबोस में प्रधानमंत्री का संबोधन साझा कर रहा हूं मोदी ने कहा था जब महामारी शुरू हुई तो दुनिया भारत के बारे में इतनी चिंतित थी जैसे संक्रमण की सुनामी हमारे यहां आने वाली है लोग भविष्यवाणी कर रहे थे कि 70 से 80 करोड़ भारतीय संक्रमित होंगे और 20 लाख से अधिक मरने वाले हैं उन्होंने कहा लेकिन भारत ने ऐसा नहीं होने दिया और मानवता को आपदा से बचा लिया उन्होंने बताया कि कैसे कुछ ही समय में भारत ने अपनी क्षमताओं को बढ़ा लिया दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम लांच किया जा चुका है और भारत इनका निर्यात करके दुनिया को बचाने के लिए आगे आया है।

फरवरी में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पारित प्रस्ताव को देखिए यह वायरस के खिलाफ जीत का ऐलान था इसमें लिखा था गर्व के साथ कहा जा सकता है कि भारत ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोरोना को हरा दिया है बल्कि अपने सभी नागरिकों को आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रति विश्वास से भी भर दिया है पार्टी को कोविड के खिलाफ जंग के मामले में भारत को दुनिया के सामने एक गौरवशाली और विजेता देश के रूप में पेश करने के लिए निर्विवाद रूप से अपने नेतृत्व को सलाम करती है इसमें कहा गया कि दुनिया ने भारत की उपलब्धि को सराहा है और साथ ही ताली और थाली बजाने, दिए जलाने, अस्पतालों पर फूलों की बारिश करवाने जैसी गतिविधियों की अपील की भी प्रशंसा की है साथ ही जोड़ा कि भारत ने खासकर वैक्सीन विक्ट्री और कोविड पर पूरी तरह काबू पाने की दिशा में बढ़ने के साथ अपना कद काफी बड़ा कर लिया है ।

अगर हम इस तरह जश्न मनाने में ना डूबे होते तो शायद आने वाले संकट को देख पाते और उसी से निपटने की तैयारी बेहतर करते सुधार की कोशिशें जारी है लेकिन फिर भी लोगों की जानें बचाई जा सकती थी अगर हम टीकाकरण को बेहतर गति से आगे बढ़ाते, समय पर आर्डर जारी करते ऑक्सीजन बढ़ाते और जरूरी दवाओं की कमी ना होने देते।

मोदी को ब्रिटेन में जैसा बोरिस जॉनसन ने महामारी को कुचलने के लिए तेज गति से टीकाकरण किया वैसा करने की जरूरत है । अब इसका परिणाम यह निकल रहा है कि दुनिया भर से भारत को बदनामी मिल रही है इस तरह के लापरवाही के कारण और गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण कोरोना के दूसरी लहर को भारत का ही देन बताया जा रहा है भारत में कोरोना का जो प्रकार मिला है उसकी शुरुआत भारत से ही दिखाई जा रही है कोरोना का यह प्रकार डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत से फैलते हुए दुनिया के 17 देशों में पहुंच चुका है कोरोना की पहली लहर में कोरोना का शुरुआत पूरी दुनिया ने चीन से माना और चीन को बहुत सारी वैश्विक आर्थिक बंदिशों का सामना करना पड़ा और आज उसी स्थिति में भारत लगभग पहुंचने जा रहा है भारत के नागरिकों का चीन की तरह ही आवागमन बंद कर दिया गया है जहाजों की उड़ान पर भी दुनिया के अधिकांश देशों ने बंदिश लगा दिया है अब इस महामारी को रोकने के लिए भारत दुनिया के कई देशों से सहायता मांग रहा है और कुछ ऐसे भी देश हैं जो बिन मांगे भी सहायता देने को प्रस्ताव दे रहे हैं भारत को बेहिचक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग लेना चाहिए और बड़बोलेपन का शिकार ना होते हुए देश के नागरिकों को इस भयंकर महामारी से निजात दिलाने के लिए दिखावा नहीं भरपूर प्रयास करना चाहिए। हमारी यही कामना है कि भारत इस महामारी पर यथाशीघ्र नियंत्रण कर सकें।लेखक :मनोहर कुमार यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी झारखंड है।

Post a Comment

0 Comments