लॉकडाउन (जनता सुरक्षा सप्ताह) की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

लॉकडाउन (जनता सुरक्षा

 सप्ताह) की घोषणा के

 लिए मुख्यमंत्री का आभार

 : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू









रांची : आज दिनांक 20 अप्रैल 2021 को अपराह्न 4:15 में रांची रिवॉल्ट-जन मंच की ऑनलाइन बैठक हुई । इसमें सर्वसम्मति से माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया की रांची रिवॉल्ट जन मंच द्वारा लगातार उठाए जा रहे मुद्दे और जनजागरूकता से स्वतः स्फूर्त जनता कर्फ्यू की लोकप्रियता के मद्देनजर

जनता के हित में तमाम राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर जनता सुरक्षा सप्ताह नाम से लॉकडाउन की घोषणा किए । आज की बैठक को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र कृष्ण ने कोविड के वर्तमान घातक भयावह स्थिति में अधिक सचेत रहने की बात कही। आज की बैठक में स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और जानकारी देते हुए डॉ. रजनीश राज ने सभी से नियमित रूप से भाप लेने , मल्टी विटामिन ,जिंक और विटामिन सी का सेवन करने की अपील किए साथ ही सांस लेने में दिक्कत की स्थिति में प्रॉन पोजिशन में सोने की जानकारी दिए । वरिष्ठ कलाकार झरना चक्रवर्ती ने होम आइसोलेशन में महिलाओं की जागरूकता और जिम्मेदारी पे सुझाव दिया।

आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने झारखंड सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया की जन मंच- रांची रिवॉल्ट के जनता कर्फ्यू के आह्वान से जिस प्रकार जन-जागरूकता आई उसपे ध्यान देते हुए जनता सुरक्षा सप्ताह नाम से लॉकडाउन की घोषणा किए जिस से कोरोना की भयावह हो चुकी संक्रामकता पे रोकथाम लग सकेगी। डॉ. बब्बू ने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सचिवालय सेवा संघ, झारखंड बार काउंसिल, रिफ्यूजी मार्केट एसोशियन, मोराबादी बाजार एसोसिएशन, फुटकर बाजार समिति, मैदान बचाओ संघर्ष समिति, करमटोली सरना समिति , मोराबादी महावीर मंडल, ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चरल एसोसिएशन समेत विभिन्न व्यापारिक, व्यावसायिक संगठनों का आभार व्यक्त किया गया जिसके पूर्ण तत्पर सहयोग से जनता कर्फ्यू व्यापक रूप से सफल संभव हुआ और सरकार तक लॉकडाउन के उपयोगिता पे ध्यान आकृष्ट हुआ । इस अवसर डॉ. बब्बू ने पर प्रशासन के सहयोग और जन हित में पांच वोलेंटियर के नाम और नंबर जारी किया गया जिनमें राकेश रंजन बबलू (9315716780) , सूरज कुमार सिन्हा (7992433847), आलोक सिंह परमार(8521316600), विजय दत्त पिंटू (9534100186), कुमुद झा (91137 51389) हैं।

आज की ऑनलाइन बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, राकेश रंजन बबलू, सूरज कुमार सिन्हा, डॉ.राजेंद्र कृष्ण, डॉ. रजनीश राज सुमित, प्रमोद श्रीवास्तव, जयशंकर जयपुरियार, डॉ. एम वी लाल, गिरिजा शंकर पेरीवाल, जयशंकर कुमार, संजय अम्बष्ठ, सौरभ अम्बष्ठ, विजय कुमार शुक्ला, बक्शी के प्रसाद, आलोक सिंह परमार,मनोज प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिन्हा, केका रॉय, प्रीति सिन्हा, अनुपमा प्रसाद, कुमुद झा, रंगोली सिन्हा,रीना सहाय,झरना चक्रवर्ती, सुजाता भगत, अभिषेक सोलोविया, आरव अरुण, डॉ. अनल सिन्हा, ज्योति प्रकाश, सुनील टोप्पो, गुलाम अर्जाक जाहिद,पायल सोनी , रिहान अंसारी , ऋषिकेश कांस्यकार, जयदीप सहाय समेत 60 लोगों ने अपने अपने सुझाव और विचार रखे।

Post a Comment

0 Comments