आज पूरा विश्व कोरोना त्रासदी से त्रस्त है ,लाशें कतारबद्ध अंतिम क्रिया के लिए इंतजार में है :तिवारी

आज पूरा विश्व कोरोना त्रासदी से त्रस्त है ,लाशें

 कतारबद्ध अंतिम क्रिया के लिए 

इंतजार में है :तिवारी

रामप्रकाश तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष,स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड,राॅंची

    आज पुरा विश्व चीन के जैविक हथियार कोरोनावायरस के महामारी से त्रस्त है लाशों का ढ़ेड़ लग रहा है लोगों की आजादी छिन गई है मौत का तांडव हो रहा है हेमंत सरकार अन्य राज्यों की सरकारें फेल है सरकारी अस्पताल फेल है प्राइवेट अस्पतालों में लूट है सरकार भी टैक्स की लूट मचाई हुई है कोविंद के आंतक में सरकारी अस्पतालों/प्राइवेट अस्पतालों में अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों का भर्ती, इलाज बंद है प्राइवेट अस्पतालों,नर्सिग होम के प्रबंधक, डाक्टर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसुल रहे है आम मध्यम गरीब वर्ग इलाज के लिए कहाॅं से पैसा लाये? कोरोना काल में रोजी रोजगार,काम धंधा, कारोबार ठप्प है मानवता शर्मशार है जो जहाॅं है लूट रहा है मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ गया है शासन,प्रशासन, सरकार फेल है।
विशेष मरीजों के प्रति डाक्टरों का व्यवहार अमानवीय होता जा रहा है, प्राइवेट अस्पतालों में पहले पंद्रस हजार जमा लिया जाता है भर्ती करने के बाद इलाज के नाम पर रकमो की असीमित वसुली शुरू हो जाती है अतः में तीन चार लाख तक बिल बन जाता है मरीज के बचने की संभावना नहीं होने के बावजूद बिल बनना जारी रहता है। झारखंड सरकार, केंद्र सरकार मात्र दर्शक बनके रह जाती है। हेमंत सरकार उनके स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज वेवश लाचार दिखाई दे रहे हैं। मृत कोविंद मरीजों के अंग निकालने का गंदा खेल हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments