मौलाना सयैद वली रहमानी के निधन पर
शोक सभा का आयोजन
ज्ञातव्य हो की कल दिनाक 3 अप्रैल को दिन के 2:30( ढाई)बजे राजा बाज़ार स्तिथ पारस हॉस्पिटल में देश के बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ के महासचिव का निधन हो गया था .आज दिनांक 4 अप्रैल को मेन रोड स्तिथ तस्लीम महल में मौलाना सलमान क़ासमी की अध्यक्षता में वा खुर्शीद हसन रूमी के संचालन में सोक सभा का आयोजन मरहबा ह्यूमन सोसाईटी के बैनर तले किया गया ,इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मौलाना रहमानी का रांची से बहुत पुराना रिश्ता था 1967 में रांची में रिलीफ का काम हुआ था जिसमे बचे हुए पैसे से अंजमन इस्लामिया हॉस्पिटल की ज़मीन खरीदी गई थी,मौलाना रहमानी के कारनामे ,दूरअंदेशी का पूरा देश कायल था ,मुस्लिम पर्सनल लॉ ,तीन तलाक़,बाबरी मस्जिद,के मामले में बड़ी बेबाकी से अपना पक्छ रखते थे,और देश की राजनितिक, सामाजिक, धार्मिक ,आध्यात्मिक,मामलों पर उनकी गहरी पकड़ थी.हाल के दिनों में उनका ध्यान तालीम पर था इसी क्रम में मार्च के महीने में रांची का दौरा झारखण्ड के लिये मील का पत्थर साबित हुआ उनका सपना था कि रांची और झारखण्ड में cbsc पैटर्न पर स्कूलों का जाल बिछाया जाय ,इसी क्रम में इरबा में ईमारत इंटरनॅशनल स्कूल की बुन्याद डाली,नगड़ी में एक स्कूल चल रहा है,रांची निवास के दौरान उन्होंने एक प्रतिनिधि मंडल को जल्द ही रहमानी 30 खोलने का अस्वासन दिया तथा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित किया,वक्ताओं ने उनके निधन को राष्ट्र के लिये अपूरणीय छति बताया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही दिखती है,इस मौके पर हज़रत के मग़फ़िरत के लिये दुआ की गयी के अल्लाह उनके दर्जात को बुलंद करे और जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम दे,
सभा के अंत में डॉ असलम परवेज़ ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया,इस मौके पर शहर कज़ी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी,हाजी हलीम उद्दीन,अक़ील उर रहमान,सयैद नेहाल अहमद,एस अली, औरंगज़ेब खान,नाफिसुल आब्दीन,मो शहीद अय्यूबी,नैय्यर शाहबी,मंज़र ईमाम,अब्दुल खालिक ,के अलावा बहुत सारे लोग मौजूद थे,
0 Comments