अपनी तकलीफ खुलकर बताएं : डॉक्टर निराला

 

अपनी तकलीफ खुलकर बताएं : डॉक्टर निराला











  आज दिनांक 03 अप्रैल 2021 को द्वारिका हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, महिलोंग टाटीसिल्वे की ओर से अनगड़ा चिलदाग पंचायत भवन में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर एस.के.निराला एवं प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए.किस्कू के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें 180 मरीजों की निशुल्क जांच एवं दवा भी दी गई।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, पंचायत के मुखिया संगीता देवी, ग्राम प्रधान श्रीनाथ मुंडा आदि मौजूद थे। पंचायत के लोगों ने डॉक्टर एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।डॉक्टर निराला ने लोगों को मौसमी बीमारियां से बचने, खानपान, रहन-सहन की जानकारी देते हुए कहा आपलोग अपनी बीमारी खुलकर बताएं, अपनी बीमारी न छुपाएं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए.किस्कू ने भी कोरोना काल में रहन-सहन, खानपान की जानकारियां दी। छात्र क्लब ग्रुप एवं हॉस्पिटल की ओर से जरूरतमंदों के बीच मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज,डिटॉल,काॅटन, सैनिटरीपैड वितरणकर शिविर की समाप्ति की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में शशिरंजन कुमार, संजय कुमार,श्रीकांत कुमार चौबे,सिस्टर रंभा कुमारी, टुसू कुमारी,फुलमनी कुमारी, शांति खलखो, बंधन खलखो, दुलारी भेंगरा,सुलेखा कुमारी, सुनैना लकड़ा एवं छात्र क्लब ग्रुप के सुबोध कुमार शर्मा, रिंकू देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments