प्रभारी मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह बेली
अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रयागराज(राम आसरे)।मंत्री, जल शक्ति(सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री प्रयागराज डाॅ0 महेन्द्र सिंह तेज बहादुर सपू्र बेली हाॅस्पिटल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 के प्रसार को रोकने और भर्ती मरीजों के अच्छे ढंग से किये जा रहे उपचार के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने को सुरक्षित रखते हुए मरीजों का सेवाभाव से उपचार करें। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के सहयोग से जनपद प्रयागराज में बहुत जल्दी ही कोविड महामारी पर नियंत्रण पा लिया गया है। इसके लिए आप सभी लोेग प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर भी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित बनाये रखे, निश्चित रूप से आप सभी लोगो के सहयोग से संभावित तीसरी लहर से भी अच्छे ढंग से निपटा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगो के द्वारा समाज में सकारात्मक भाव पैदा किया गया, जिससे लोगो का विश्वास बढ़ा हुआ है। पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ आप सभी अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन इसी तरह से आगे भी करते रहेंगे, यही हमारी अपेक्षा है। आप सभी प्रशंसा के पात्र है। इस अवसर पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी तथा सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

0 Comments