प्रभारी मंत्री ने टैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट
के सिद्धांत पर निरंतर कार्यवाही करते
रहने का दिया निर्देश
प्रयागराज(राम आसरे)।मंत्री, जल शक्ति(सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग), उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री प्रयागराज डाॅ0 महेन्द्र सिंह शनिवार कोे मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी में बनाये गये कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया व वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वहां पर कार्यरत कर्मिंयों से जानकारी ली कि होम आइशोलेट मरीजों को कितनी बार फोन कर उनका हालचाल लिया जा रहा है। ऐसे मरीज जिनकी आॅक्सीजन लेवल कम हो, उनके सेहत के बारे में जानकारी के लिए दिन में कई बार फोन कर जानकारी लेने के लिए कहा है। कमाण्ड सेंटर में आने वाली फोन काॅल के निस्तारण के बारे में जानकारी ली और साथ ही कमाण्ड सेंटर में एम्बुलेंस के लिए फोन आने पर एम्बुलेंस सेवा कितने समय में उपलब्ध करा दी जा रही है, इस पर मंत्री को बताया गया कि कमाण्ड सेंटर में एम्बुलेंस टैकिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो कि एम्बुलेंस में मौजूद जीपीएस से जुड़ा हुआ है, जिसकी मदद से हमें हर एम्बुलेंस की लोकेशन मिलती रहती है, हम मरीजों को समय से एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करा रहे है। इसके अलावा मंत्री को बताया गया कि होम आइशोलेशन में रह रहे लोगो को स्वास्थय विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी दवाओं के बारे में भी कमाण्ड सेंटर से फोन कर जानकारी ली जा रही है, जिसकी पूरी जानकारी सम्बंधित को उपलब्ध करायी जा रही है। मंत्री ने कमाण्ड सेंटर में कार्य कर रहे कर्मिंयों से कहा कि गांव से आने वाली फोन काॅल को तुरंत रिसीव करें और तुरंत ही उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाये। मंत्री ने कमाण्ड सेंटर के निरीक्षण के दौरान होम आइशोलेशन में रह रहे कोविड मरीज से स्वंय बातचीत भी की व उनसे उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली साथ ही उनसे जाना कि उनके सेहत के बारे में जानकारी के लिए उन्हें दिन में कितनी बार फोन किया जा रहा है एवं दवाओं की किट सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को समय से उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं, इस पर मरीज के द्वारा उन्हें बताया गया कि समय से दवाओं सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराया गया व दिन में 3 से 4 बार फोन कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी भी ली जा रही है। मंत्री ने कमाण्ड सेंटर में दिन-रात कार्य रहे कर्मिंयों की तारीफ की व उन्हें बधाई भी दी। साथ ही होम आइशोलेट मरीजों से लगातार सम्पर्क बनाकर रखने को कहा, जिससे मरीजों का हौसला बना रहे और उन्हें इस बात का एहसास हो कि प्रशासन का भरपूर सहयोग उनको मिल रहा है। उन्होंने प्रयागराज के कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की व्यवस्थाओं पर खुशी जतायी।
इसके पूर्व मंत्री मेडिकल कालेज में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन कराने आये लोगो से बातचीत की व उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें लोगो के द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन सेंटर में बहुत ही आसानी के साथ वैक्सीनेशन हो रहा है। बैठने, शुद्ध पानी की व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सेंटर पर मौजूद है, जिसपर मंत्री ने मेडिकल कालेज में किये जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर की तारीफ की व सेंटर को आर्दश सेंटर बताया।
निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने आईसीसीसी के सभागार में मा0 जनप्रतिनिधिगणों, प्रशासनिक अधिकारियों व कोविड-19 से सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक की। मंत्री को मण्डलायुक्त संजय गोयल एवं जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा विस्तार से कोविड-19 महामारी से लड़ने के सम्बंध में की गयी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मंत्री ने जनपद में अब तक की गयी टेस्टिंग, बेड़ों की संख्या, आॅक्सीजन की उपलब्धता एवं प्रयागराज में आज तक कुल एक्टिव केसों के बारे में जानकारी ली, जिसपर जिलाधिकारी ने मंत्री को विस्तार से कोविड-19 की स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे शहर को जोनों एवं सेक्टरों में बाटा गया है। सेक्टरों पर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गयी है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियोें का गठन किया गया है, जो निरंतर अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहकर प्रशासन का सहयोग कर रहे है। कोविड के लक्षण वालों की जांच के लिए डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य निरंतर जारी है। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि जो भी लक्षण वाले मरीज चिन्हित किये जा रहे उनको तत्काल दवा भी उपलब्ध करा दी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण बाजारों में लगातार सख्ती की जा रही है और कड़ाई के साथ कोविड के मानकों का अनुपालन कराया जा रहा है। मास्क का प्रयोग न करने वालो के खिलाफ सख्ती की जा रही है और उनका चालान भी किया जा रहा है। मंत्री ने आॅक्सीजन प्लांट व खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है और आॅक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त है, आगे की तैयारियों के लिए कई प्लांट लगाये जा रहे है। मंत्री ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में हर गरीब को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाये, रेहड़ी, पटरी, मजदूरों, श्रम विभाग से पंजीकृत श्रमिकों एवं शासन की गाइड लाइन के अनुरूप सभी पात्र लोगो को 1000 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मंत्री ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं को सुना व तालमेल बनाकर सभी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाये। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि आशा बहुओं के भुगतान सम्बंधी कार्यवाही तुरंत की जाये। उन्होंने जनपद में विद्युत शवदाह की संख्या को बढ़ाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रयागराज कोविड-19 की लड़ाई में अच्छा कार्य रहा है, जो अन्य जनपदों के लिए कोविड से लड़ाई में मिसाल बन रहा है। जनपद में कोविड मरीजों में लगातार गिरावट आ रही है, जो शुभ संकेत है। वैक्सीनेशन में भी प्रयागराज आगे रहा हैै। जीविका भी चले और जीवन भी बचे, यही हमारी सरकार का उद्देश्य है। इसी के अनुरूप हम सभी लोग कार्य कर रहे है। मंत्री कोविड-19 से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों, पुलिस कर्मिंयों को निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए बधाई भी दी। इस अवसर पर सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक शहर उत्तरी डाॅ0 हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चैधरी, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी,मृत्युजंय तिवारी, नंदलाल पटेल, सुरेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के अलावा आईजी के0पी0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी, नगर आयुक्त रवि रंजन, प्राचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments