पहली बार आम्रपाली की विस्थापित प्रभावित जनता एकजूट: इन्द्रदेव साहू

पहली बार आम्रपाली की विस्थापित प्रभावित

 जनता एकजूट: इन्द्रदेव साहू

विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की बागडोर विस्थापित

 नेता आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में

पद्रह सौ जनता का हस्ताक्षर के साथ आम्रपाली के जनता

 सौंपे है उपायुक्त के नाम आवेदन

आम्रपाली मे आंदोलित सभी कमिटी समिती को विलय कर 

बनाइ गई है विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा



आशुतोष मिश्रा विस्थापित नेता सह -भाजयुमों:उपाध्यक्ष, चतरा जिला,झारखंड ।








   टंडवा: लगातार महामारी के बढते प्रकोप और सरकारी गाइडलायन के बीच ले सकते है आम्रपाली के विस्थापित जनता बड़ा निर्णय बढ सकती है आंदोलन कि तिथि बताते चलें कि आम्रपाली कोल परियोजना बंदी कि तिथि पूर्व से निर्धारित है जिसे ग्रमीणो ने लाॅकडान लगने से पुर्व ग्यारह मई को बंदी का आवाहन किया है और हर जगह आवेदन दिया गया है आवेदन के साथ पन्द्रह सौ विस्थापित ग्रामीणो का हस्ताक्षर है, ग्रामिण तीन वर्षों मे पहली बार एकजुटता का संकेत देते हुए तमाम तरह के कमिटी, समिति को एक मे विलय कर विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का निर्माण कर आंदोलन का बागडोर विस्थापित नेता आशुतोष मिश्रा को दिया है जिसमे स्थानीय विधायक किशुन कु .दास का सहयोग प्राप्त है, बीच मे लगातार दो सप्ताह लाॅकडान के बाद 31 मई तक लाॅकडान बढा दिया गया है, एसे मे आंदोलन 11 मई से करना भी मुश्किल लगता है कुमरांग खुर्द के इन्द्रदेव साहू ने बताया की पहली बार विस्थापित प्रभावित जनता एकजुट हुए है आंदोलन विर्हद रुप से होगा लेकीन लाॅकडान लग जाने के बाद क्या ग्रामीणो का राय आता है वैसा ही किया जाएगा क्योंकि ग्रामिण आंदोलन की तिथि तय किए हैं, उनकी जो सहमति होगी ओ किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments