रांची, घाट शिला और नाकोम के विभिन्न घटना क्रम पर एसके भारद्वाज की रिपोर्ट

रांची, घाट शिला और नाकोम के विभिन्न घटना क्रम पर एसके भारद्वाज की रिपोर्ट




एसके भारद्वाज की रिपोर्ट

दिनांक 22-05-21 को सुखदेव नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अंकित कुमार पासवान उम्र 20 वर्ष पिता कामेश्वर पासवान पता न्यू मधु कम महुआ टोली थाना सुखदेव नगर, स्थाई पता सकरी थाना जलालपुर जिला छपरा के पास एक अवैध हथियार है जिससे वह किसी घटना को अंजाम देने वाला है, जिस सूचना के आधार पर ममता कुमारी थाना प्रभारी सुखदेवनगर के नेतृत्व में अo निo राजीव रंजन, टाइगर के पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार, अनवर अंसारी, राजेंद्र पासवान एवं अन्य सशस्त्र बल के साथ उक्त व्यक्ति को एक लोहे के देसी कट्टा के साथ न्यू मधुकम मुर्गा मैदान से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध Arms act के धारा के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।




घाटशिला:-जादूगोड़ा के सिद्धेश्वर पहाड़ के सामने हाइवा की चपेट में आने से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला की मौत हो गई। महिला हाइवा के नीचे बैठी हुई थी और ड्राइवर ने देखे बिना गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। इससे हाइवा ने महिला को कुचल दिया और उसकी वहीं पर मौत हो गई।हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़ भाग निकला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और महिला के परिजनों के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।



रांची:-
नामकुम पुलिस की कार्रवाई पशु चुराने के आरोप में तीन को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी शाहबाज कुरैशी, जाफिर कुरैशी औऱ सोनू कुरैशी है। तीनों कुरैशी मोहल्ला कांटाटोली का रहने वाला है।सीसीटीवी में कैद चोरी की घटना...

Post a Comment

0 Comments