विश्व थायरायड दिवस : थायराइड तितली के आकार की एक ग्रंथि है जो गले में ठीक नीचे की ओर मौजूद रहती है :डाॅक्टर स्पंदना चंद्रा

विश्व थायरायड दिवस : थायराइड तितली 

के आकार की एक ग्रंथि है जो गले में ठीक

 नीचे की ओर मौजूद रहती है :डाॅक्टर स्पंदना चंद्रा






  आज दिनांक 25 मई 2021 को छात्र क्लब चिकित्सक मंच की ओर से टेलिफोनिक कॉन्फ्रेंस के द्वारा विश्व थायराइड दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने किया।रक्तवीर डॉक्टर चंद्र भूषण,प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्पंदना चंद्रा एवं होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ.आर.एन. प्रसाद ने टेलीफोन द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया। डॉक्टर स्पंदना चंद्रा ने बतलाया थायराइड तितली के आकार की एक ग्रंथि है जो गले में ठीक नीचे की ओर मौजूद रहती है, गलत खानपान एवं दिनचर्या के कारण यह बीमारी होती है, पुरुषों के तुलना में महिलाएं इस बीमारी में ज्यादा ग्रस्त होती है। डॉ चंद्रभूषण ने कहा यह बीमारी मांसपेशियां, हृदय एवं हड्डियों को प्रभावित करती है प्रारंभिक अवस्था में इसके लक्षण पाए जाएं तो काफी हद तक इसे ठीक किया जा सकता है वही डॉक्टर आर.एन.प्रसाद ने कहा आयोडीन की कमी, तनाव,अत्यधिक दवाओं का सेवन आदि आदि कारणों से यह बीमारी होती है इसके मरीज को घबराहट, कपकपी, चिड़चिड़ापन, थकान, बार बार पेट में गड़बड़ी आदि होते रहती है जिससे मरीज काफी परेशान रहता है ।थायराइड के मरीजों को होम्योपैथिक दवा द्वारा ठीक किया जा सकता है।क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा थायराइड के प्रति लोगों को जागरूक करना, इसके लक्षण, कारण, उपचार एवं डॉक्टरों के सम्मान के लिए प्रतिवर्ष प्रतिवर्ष 25 मई को विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है। थायराइड के प्रति लोगों को जागरूक करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन की गई।यह जानकारी शिव किशोर शर्मा, ने दी है।

Post a Comment

0 Comments