जिलाधिकारी ने बेली हाॅस्पिटल में बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

जिलाधिकारी ने बेली हाॅस्पिटल 

में बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा 

लेते हुए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश



प्रयागराज(राम आसरे)।जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी शनिवार को बेली हाॅस्पिटल में बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों हेतु बेड़ों की व्यवस्था, आॅक्सीजन आपूर्ति, खान-पान तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पताल में पहले से बनाये हुए एवं बाद में बनाये गये आईसीयू बेड़ों पर आॅक्सीजन की आपूर्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखी जाये, जिससे कि गम्भीर प्रकृति के मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने बच्चों के लिए भी अलग से बेड़ों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रभाकर राय, एडीएम एफआर एम0के0 सिंह, सीएमएस सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments