ई -पास अविलंब वापस ले सरकार :
जन मंच - रांची रिवोल्ट
रांची : आज दिनाँक 16 मई 2021 रविवार को जन मंच के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से झारखंड सरकार से ई-पास व्यवस्था को अविलंब वापस लेने की मांग की । तकनीकी कारणों से एक लाख से ज्यादा ई -पास निर्गत करने के मामले लंबित हैं और निश्चित समय सीमा कोई नही बता पा रहा की ये कितने समय में मिल सकेगा और फिर नए आवेदकों को कितने समय बाद पास निर्गत होगा , पहले ही दिन इसके कारण काफी अफरा-तफरी मची हुई है जिससे जनता काफी परेशान है । राज्य में काफी गरीब , बीमार और बुजुर्ग लोग भी हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते और अभी के संक्रमण के माहौल में उन्हे सबसे ज्यादा परेशानी पास लेने की हो रही । अभी इस महामारी के संक्रमण काल में हर घर में कोरोना के मरीज़ हैं जिससे आम जनता पहले से काफी परेशान चल रही, अब वो रोजमर्रा के समान , दूध, सब्जी, दवा या किसी बीमार रिश्तेदार को खाना या सहायता के लिए निकल रहे तो रास्ते में पुलिस द्वारा पास के नाम पर उसे बेइज्जत किया जा रहा है को बेहद निंदनीय है। इसलिए व्यवस्था को ठीक करने और इसे व्यवहारिक बनाने के लिए जन मंच ने जनहित में इसे अविलंब वापस लेने की मांग की। इस से पूर्व जन मंच द्वारा सरकार के जनता सुरक्षा सप्ताह लागू करने और उसकी समय सीमा बढ़ाए जाने के निर्णय का पूर्ण समर्थन करते हुए स्वागत किया गया था। साथ ही साथ जन मंच के सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराने की मांग सरकार से करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का अनुरोध किया।
जन मंच की आज की बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, राकेश रंजन बबलू, सूरज कुमार सिन्हा, कमल पाण्डे, नदीम अख़्तर, आलोक परमार समेत कई अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।
0 Comments