16 माह से बंद सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों को तत्काल खोले हेमंत सरकार:रामप्रकाश तिवारी

16 माह से बंद सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों 

को तत्काल खोले हेमंत सरकार:रामप्रकाश तिवारी



दिनांक-22.जून 2021 को स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी करते हूए कहा है कि 17 मार्च 2020 से लगातार 16 माह से झारखंड के लगभग एक लाख सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों को हेमन्त सरकार द्वारा कोरोना काल में बंद रखने से लगभग 85 लाख गरीब आदिवासी, दलित,पिछड़े,अगड़े, अल्पसंख्यक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ठप्प है लाखों छात्र/ छात्राओं की भविष्य बर्वाद हो रहा है।
श्री तिवारी ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हूए कहा है कि झारखंड राज्य में कोरोना के तीसरी लहर का भय दिखाकर लाॅंकडाउन/अनलाॅक में सभी शैक्षणिक संस्थानों,स्कूलों,काॅलेजों, कोचिंग संस्थानों को आगे भी लगातार बंद रखने पर सरकार तुली हुई है लाखों गरीब बच्चों,बच्चियों के भविष्य की चिंता हेमन्त सरकार को नहीं है कक्षा-नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों को बिना स्कूली पढ़ाई लिखाई कराये,अगली कक्षा में पदोन्नति कर दिया गया अब हेमंत सरकार के निर्देश पर कक्षा-9,10,11,12 की बिना परीक्षा लिए सभी छात्रों को औसत अंक देकर उर्त्तीण पास करने की जैक झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा तैयारी किया जा रहा है,इसका बुरा परिणाम आने वाले दिनों में छात्रों के कैरियर ,भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। पढ़ाई लिखाई में गरीब छात्र छात्रा पिछड़ जायेंगे, भविष्य में कई प्रतियोगिताओं में उर्त्तीण सफल नहीं हो पायेगें और सरकारी नौकरियों से वंचित होंगे।
लगातार दुसरे सत्र-2021-22 में अप्रैल,मई,जून में स्कूलों को बंद रखा गया,अब अगर हेमन्त सरकार ने कोरोना के मामले कम होने के बावजूद सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों को नहीं खोलती है तो बच्चों,बच्चियों का दुर्भाग्य होगा। जबकि 1 जुलाई 2021 से तेलंगाना राज्य की सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय कर चुकी है बिहार,यूपी भी खोलने की तैयारी कर रहा है।
इन 16 माह से सभी स्कूलों,काॅलेजों को बंद रखने से लाखों गरीब आदिवासी दलित पिछड़े अगड़े अल्पसंख्यक बच्चे बच्चियां आर्थिक तंगहाली के कारण स्मार्टफोन, लैपटॉप,कम्प्युटर नहीं रहने से ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो गए हैं ग्रामीण क्षेत्रो के छात्र'छात्राओं का और बुरा हाल है हजारों गांवों,बस्तियों में नियमित बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी नहीं है,ग्रामिणों के घरों में बिजली कनैक्शन तक नहीं लगा है। जिन बच्चों के मोबाइल है ऑनलाइन पढ़ाई के बजाय बच्चे विडियो गैम खेल रहे हैं गंदे विडियो देकर मानसिक शारीरिक रूप से बिगड़ रहे हैं।
हेमंत सरकार ने स्कूलों को लगातार बंद रखकर पढ़ाई लिखाई का माहौल चौपट कर दिया है इसका खामियाजा अभिभावकों उनके बच्चों को भुगतना पड़ेगा।
हेमंत सरकार सरकारी स्कूलों के लगभग 40 लाख बच्चों को मुफ्त पुस्तकें, पोशाक, मध्यान्ह भोजन,साईकिल देने के नाम पर दावा किया जा रहा है यदि सर्वशिक्षा अभियान के तहत सभी खर्च, आपूर्ति के हिसाब-किताब की जांच सीबीआई,आयकर विभाग, वाणिज्य विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच कराया जाये तो करोड़ों,अरबो रूपये के तमाम घोटाले के प्रमाणित साक्ष्य प्राप्त हो सकते हैं।इस संबंध में स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी जल्द प्रधानमंत्री से सीबीआई द्वारा जांच कराने के लिए मांग पत्र भेजकर मांग करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रकाश तिवारी ने हेमंत सरकार से तत्काल लाखों बच्चों का शैक्षणिक भविष्य बचाने के लिए 1जुलाई 2021 से सभी सरकारी/प्राइवेट स्कूलों को खोलने और कक्षा-नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई लिखाई शुरू करने की मांग किया।
उक्त आशय का एक प्रेस विज्ञप्ति रामप्रकाश तिवारी
प्रदेश अध्यक्ष
स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड प्रदेश,राॅची ने गत दिनो जारी किया है ।

Post a Comment

0 Comments