टंडवा: विस्थापित ट्रक आॅनर- एसोसिएशन ने दिया सामूहिक इस्तीफा : कमेटी भंग, सात सदस्ययी टीम गठित

टंडवा: विस्थापित ट्रक आॅनर-

 एसोसिएशन ने दिया सामूहिक

 इस्तीफा : कमेटी भंग, सात

 सदस्ययी टीम गठित














टंडवा संवाददाता :आज दिनांक 25 जून 2021 दिन सुक्रवार को कुमरांग कला गोसाईं स्थान मे विस्थापित प्रभावित ट्रक आॅनरो कि एक बैठक अजय कुमार देव कि अध्यक्षता मे की गई वहीं संचालन इन्द्रदेव साहु ने किया,
बैठक मे जिला ट्रक आॅनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह विस्थापित ट्रक हायवा आॅनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा एवं प्रभावित विस्थापित ट्रक आॅनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शुरेस यादव ने अपने स्वेच्छा से ट्रक आॅनरो के समक्ष अपना -अपना इस्तीफा दिया, जिसे ट्रक आॅनरो ने स्वीकारते
हुए सभी एसोसिएशन को भंग कर दिया तथा सात सदस्ययी टीम की गठन की गई जिसमे आशुतोष मिश्रा को संयोजक एवं बद्री साहु को सह-संयोजक बनाया गया है वहीं मुकेश यादव, संजित यादव, महेश गंझू, प्रकाश यादव एवम कमेश्वर गुप्ता को सदस्य बनाया गया है!
वहीं बैठक मे सर्वसहमती से निर्णय लिया गया कि निर्धारित 2018 के भाडा मे 20%
की बढोतरी किया गया है, भाडा भुगतान नहीं होने पर 3 जूलाई 2021 से ट्रक, आॅनर स्ट्राईक पर चले जाएंगे एवं लोकल सेल को भाङा बढोतरी तक बंद रखा जाएगा, अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया आर सेल का कोयला रेल मोड से किए जाने कि स्थिति मे आम्रपाली कोल प्रयोजना का समस्त काम बंद कर दीया जाएगा!
बैठक मे मुख्य रुप से प्रहलाद सिंह, शुरेस यादव , इन्द्रदेव साहु, अवधेस यादव, अभिषेक
कुमार, प्रकाश यादव, चन्द्रदेव सहु, शंकर चौधरी, संदीप सिंह, विनोद मंडल, लवकुश दास, मनोज ओझा, गोविंद साहु, महेश गंझु, किसुन यादव, डब्लू वर्मा, बद्री साहु, जिला परीषद सदस्य दुलार चंद साहु,मुखिया पति लखन साहु , आशुतोष मिश्रा समेत सैंकडो विस्थापित प्रभावित ग्रामिण उपस्थीत थे !

Post a Comment

0 Comments