मंच चलाएगी आनंद मोहन के रिहाई के लिए पोस्टकार्ड अभियान

मंच चलाएगी आनंद मोहन के रिहाई 

के लिए पोस्टकार्ड अभियान








युवा राजपूताना एकता मंच के तत्वधान में पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई के लिए अब झारखंड से भी चलाया जाएगा पोस्टकार्ड अभियान। इस अभियान का शुभारंभ 21/06 /2021, दिन सोमवार को हेहल डाकघर से किया जाएगा।समाज के सभी महानुभावों से मंच का आग्रह है की इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने अपने स्थान से ही पोस्टकार्ड के द्वारा भारत सरकार और बिहार सरकार को आनंद मोहन के रिहाई के लिए पत्राचार करें। आज दिनांक 20 जून 2021 को मंच के देवी मंडप रोड स्थित आवासीय कार्यालय में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में मंच के अशोक सिंह, श्रीराम सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश रामचंद्र सिंह, शिव किशोर शर्मा, विनोद कुमार सिंह, अमित सिंह, देवराज सिंह, डॉक्टर विनीत राज, डॉ मुकेश कुमार, समीर सिंह, सुमित सिंह, सतीश शाहदेव, विकास सिंह, अभिषेक सिंह, मुकेश सिंह, सुनील सिंह आदि गणमान्य बंधु- गण मौजूद थे।उक्त आशय की जानकारी,धर्मेंद्र कुमार सिंह,द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आज दी गयी है।


Post a Comment

0 Comments