लंबित आवास को यथा शीघ्र पूर्ण करने के लिए बरहेट बीडीओ ने किया स्वन्यसेवक का टीम गठित

लंबित आवास को यथा शीघ्र 

पूर्ण करने के लिए बरहेट 

बीडीओ ने किया स्वन्यसेवक 

का टीम गठित


न्यूज-20 संवाददाता - बरहेट (मालिक अख्तर)

बरहेट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सोमनाथ बनर्जी लंबित आवास को यथा शीघ्र पूर्ण करने के लिए प्रात: 6:00 बजे स्वंयसेवक को कार्यालय में एक बैठक कर लंबित आवास को यथा शीघ्र पूर्ण करने का दिशा निर्देश देते हुए स्वंयसेवक़ का अलग अलग टीम गठित कर जिस पंचायत में लंबित आवास की संख्या ज्यादा है वहां जाकर फाइनल का जियो टैग कर आवास पूर्ण करने का अभियान चलाया।
स्वंयसेवक के साथ प्रखंड के कम्प्यूटर ऑपरेटर विभास कुमार, राकेश कुमार एवं कॉर्डिनेटर लखन हांसदा भी विभिन्न पंचायत में स्वंयसेवक को सहयोग करने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

Post a Comment

0 Comments