देश भर में कुपोषण के मामले में राजधानी रांची को चैंपियन बनने पर झारखंड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी को लख-लख बधाईयां:मनोहर यादव
लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी दुमका आप का कर्मभूमि के साथ - साथ निर्वाचन क्षेत्र भी है जो शिक्षा सहित अन्य मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है
बच्चों को कुपोषण से बाहर
निकालने में राजधानी रांची
जिला देशभर का चैंपियन
बन गया है ।
नीति आयोग द्वारा देश के 112 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में स्वास्थ और पोषण के पैमाने पर रांची को अव्वल स्थान मिला है आकांक्षी जिलों की ओवरऑल चैंपियन ऑफ चेंज रैंकिंग में भी रांची तीसरे पायदान पर है। झारखंड सरकार की पहल से सामाजिक पैमाने पर आई बेहतरी के कारण रांची को यह गौरव हासिल हुआ झारखंड सरकार ने पूरे रांची जिला में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को सेवाओं के विकास की गुणवत्ता बढ़ाने पर काफी ध्यान दिया है। अस्पतालों में प्रशव की संख्या में काफी वृद्धि हुई है नौनिहालों की गंभीर कुपोषण के आंकड़ों में भी काफी कमी आई है राज्य की कुपोषण मुक्त बनाने की पहल के लिए झारखंड सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ा कर काम किया है स्वास्थ्य और पोषण के कार्यक्रमों को ट्रैक करने के लिए सरकार की ओर से पोषण ऐप की शुरुआत की गई है लेकिन झारखंड की उप राजधानी दुमका और चतरा जिला शिक्षा तथा अन्य मामले में फिसड्डी भी साबित हो रहे हैं ,इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से आग्रह और उम्मीद है की झारखंड के अन्य 23 जिलों को भी देश में चैंपियन बनाने के लिए और भी रफ्तार के साथ स्वास्थ्य , शिक्षा के साथ अन्य बुनियादी समस्याओं के मामले में भी चैंपियन बनाने की भरपूर प्रयास करेंगे ।
माननीय मुख्यमंत्री जी को पुनः बधाई । *मनोहर कुमार यादव*
0 Comments