टाटा टी की #जागोरे पहल का लोगों से आवाहन; कोविड-19 टीकाकरण में अपने सहायक कर्मचारियों की मदद करें

टाटा टी की #जागोरे पहल का लोगों से 

आवाहन; कोविड-19 टीकाकरण में अपने 

सहायक कर्मचारियों की मदद करें

इस बार #सबकेलिए #जागोरे बड़ा नाम और शोहरत न पाते हुए भी अपने काम से हमारी रोज़ाना जिंदगी को आसान बनाने वाले कर्मचारियों को टीकाकरण में मदद करने का आवाहन

 


मुंबई, 18 जून, 2021:  टाटा टी ने अपनी पहल #जागोरे का अगला एडिशन 'इस बार #सबकेलिए #जागोरे' का शुभारंभ किया है। वर्तमान महामारी में बहुत ही ज़रूरी ऐसे एक विषय पर जागरूकता निर्माण करने के लिए टाटा टी की नयी #जागोरे पहल चलायी जा रही है। हमारी रोज़ाना जिंदगी में हमारे सहायक बनकर हमारी मदद करने वालों की मदद करने का आवाहन इस पहल के ज़रिए किया जा रहा है।

 

इस बार #बड़ोंकेलिए #जागोरे इस पिछले साल की पहल के अगले एडिशन के रूप में शुरू की गयी इस बार #सबकेलिए #जागोरे पहल का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिन्हें मदद की आवश्यकता है उनकी मदद करने का आवाहन करना है। घरेलु काम करने वाले, ड्राइवर्स, सिक्योरिटी गार्ड्स और माली जैसे कई सहायक कर्मचारियों को टीकाकरण करवाने में मदद करने का आवाहन इस पहल के ज़रिए किया जा रहा है। इन लोगों को टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के बारे में सही या पर्याप्त जानकारी न होने की संभावना हो सकती है, इसलिए लोगों को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए यह जागरूकता इस पहल के ज़रिए निर्माण की जा रही है।

 

जागरूकता न होना, कोविड-19 के बारे में गलतफहमियां, डिजिटल सुविधाओं का आभाव, भाषा की समस्या आदि कई समस्याओं की वजह से शायद इन लोगों को टीकाकरण करवाना मुश्किल होता होगा।  इस बार #सबकेलिए #जागोरे पहल के ज़रिए जागरूकता निर्माण करने, समस्याओं को दूर करने और परिवर्तन की राह को आसान बनाने का उद्देश्य है।  इस पहल में शामिल हैं -

  • जागरूकता फैलायी जाएगी और सहायक कर्मचारियों, आसपड़ोस के लोगों को टीकाकरण करवाने में मदद करने के लिए लोगों को प्रेरित करना और उसके लिए डिजिटल प्रसार और सोशल मीडिया के असली इन्फ्लुएंसर्स का इस्तेमाल करना।
  • जानकारी उपलब्ध कराना, टीकाकरण की जानकारी, संसाधन और सहायक टिप्स देने वाली विशेष माइक्रोसाईट
  • समाज के नीचले वर्ग के लोगों को टीकाकरण करवाने में मदद करने के लिए स्वयंसेवकों के ग्रुप्स और गैर-सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करना।

 

टाटा टी की #जागोरे पहल अपनी शुरूआत से ही समाज में जागरूकता फ़ैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रेरणा देने के लिए और वास्तविक परिवर्तन लाने में मदद के लिए यह ब्रांड और प्लेटफार्म लगातार प्रयासशील रहते हैं।

 

इस पहल के बारे में पैकेज्ड बेवरेजेस (भारत और दक्षिण एशिया) - प्रेसिडेंट श्री पुनीत दास ने कहा, "जागरूकता फैलाकर और लोगों को सक्रीय होने की प्रेरणा देकर बड़ी सामाजिक समस्याओं को दूर करने में जागोरे हमेशा से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है। हमारी रोज़ाना जिंदगी में जो हमारी मदद करते हैं उन्हें टीकाकरण करवाने में मदद करके उनकी सुरक्षा पर ज़ोर देना हमारा लक्ष्य है। टीकाकरण का महत्त्व, जानकारी और सहायक टिप्स का प्रचार करके जागरूकता फैलाना, लोगों को प्रेरित करने के लिए सामाजिक साझेदारों के सहयोग से काम करना और यही काम करने के लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करने की प्रतिज्ञा लेना इस पहल में शामिल होगा। देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में योगदान देना हमारा उद्देश्य है क्योंकि हम मानते हैं कि जब तक हर व्यक्ति सुरक्षित नहीं होता तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।" 

 #जागोरे के इससे पहले के एडिशन्स को मिली सफलता की तरह ही इस बार #सबकेलिए #जागोरे पहल भी 'सभी के लिए टीकाकरण' का लक्ष्य पूरा करने में प्रशासन का साथ देगी। 

 मदद किस तरह से की जा सकती है यह जानने और प्रतिज्ञा लेने के लिए कृपया यहां लॉग ऑन करें -    https://www.jaagore.com/issbaarsabkeliye  

 टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड

टाटा ग्रुप के खाद्य और पेय उत्पादों को एक छतरी के नीचे लाने वाली टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे बढ़ने वाली कंपनी है। इस कंपनी के पोर्टफोलियो में चाय, कॉफी, पानी, नमक, दालें, मसाले और रेडी-टू-इट पदार्थ, ब्रेकफास्ट सीरियल्स, नाश्ते के पदार्थ और मिनी मील्स शामिल हैं।  टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड टी कंपनी है और दुनिया भर में उनके बेवरेजेज ब्रांड्स के 300 मिलियन से ज्यादा सर्विंग्स का सेवन किया जाता है।  उनके महत्वपूर्ण बेवरेजेस ब्रांड्स में टाटा टी, टेटले, एट ओ क्लॉक, कॉफी, टाटा कॉफी ग्रैंड, हिमालयन नैचरल मिनरल वॉटर, टाटा वॉटर प्लस और टाटा ग्लुको प्लस शामिल हैं।  उनके फ़ूड प्रोडक्ट्स में टाटा सॉल्ट, टाटा संपन्न  और टाटा सोलफुल शामिल हैं। भारत में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 200 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंच चुकी है जिससे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में टाटा ब्रांड का लाभ लेने की अतुलनीय क्षमता कंपनी को प्राप्त हुई है।  ~11600 करोड़ रुपयों के टर्नओवर की यह कंपनी भारत और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट्स में कार्यरत है।  अधिक जानकारी के लिए www.tataconsumer.com 

 जागो रे’ अभियान

जागो रे’ यह टाटा टी का प्रमुख सामाजिक अभियान 2008 में शुरू किया गया था। महत्वपूर्ण, गंभीर सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कदम उठाने के लिए उन्हें प्रेरित करना इस अभियान का लक्ष्य होता है। समय की जरुरत को समझते हुए समाज में बदलाव लाने के लिए टाटा टी ने कई बार "जागो रे" अभियान को चलाया है। मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता आदि में इस अभियान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

  

Post a Comment

0 Comments