जल ही जीवन है इसे बर्बाद ना करें : सुजीत कुमार
आज दिनांक 26 जून 2021, समय प्रातः 9:30 बजे लायंस क्लब रांची ग्रेटर के तत्वावधान में एवं क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन सुजीत कुमार के अध्यक्षता में शिवलेन, डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल, विद्यानगर के निकट एक शुद्ध जल लायन प्याऊ का शुभउद्घाटन मुख्यअतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर पीएमजेएफ लायन राजेश गुप्ता "पवन जी"ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।इस अवसर पर एमजेएफ लायन सिध्दार्थ मजूमदार, क्लब के सचिव लायन राकेश कुमार चौधरी, प्रशासनिक पदाधिकारी लायन धर्मेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष लायन राकेश अग्रवाल, पीआरओ लायन नवीन जयसवाल, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन अशोक गोस्वामी, लायन पूनम आनंद, लायन शुभ्रा मजूमदार,लायन राजेश केडिया, लायन भरत केडिया, लायन शर्मिला मित्तल, लायन मनीष कुकरेजा, लायन दीपक कुमार, लायन विनोद बर्नवाल लायन,अनंत देव प्रताप मित्तल,लायन प्रेमशंकर मिश्रा, लायन गणेश प्रसाद सिंह,लायन शिव कुमार सिंह, लायन श्रवण वर्णवाल, लायन कन्हैया भालोटिया,लायन संजीव चौधरी,लायन रचना केडिया, लायन बाला सिंह आदि एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा, वार्ड पार्षद विनोद सिंह,इस क्षेत्र के आम जनता एवं गणमान्य बंधुगण उपस्थित थे। राजेश गुप्ता ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्यकर्म है। यह लायंस क्लब का छठा लायन प्याऊ है। आगे भी सामाजिक हित में क्लब कार्य करते रहेगी वही सुजीत कुमार ने कहा जल ही जीवन है इसे बर्बाद ना करें। मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने इस पुण्यकार्य के लिए मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।मंच संचालन लायन धर्मेंद्र सिन्हा, धन्यवाद ज्ञापन अनंत देव प्रसाद मित्तल "अंतू"जी ने किया
0 Comments