दो महिला व एक पुरुष को बच्चो की
तस्करी में गिरफ्तार
बेखौफ चल रही बच्चों की तस्करी फिर पकड़ी गई तीन नाबालिग और चार छात्राएं रांची स्टेशन से तीन नाबालिग और चार छात्राओं को रेस्क्यू किया गया मानव तस्करों द्वारा नाबालिक को दिल्ली से ले जाया जा रहा था शक के आधार पर आरपीएफ ने कार्यवाही कर दो महिला तस्कर समेत एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. महिला एवं चाइल्ड का बचाओ अभियान के तहत स्टेशन में चेकिंग अभियान चल रहा था नाबालिगों को संदिग्ध अवस्था में देखकर पूछताछ की गई रेस्क्यू की गई तीन नाबालिग सिमडेगा की रहने वाली है और 4 लड़कियां गुमला की रहने वाली है इस मामले को लेकर गुमला और सिमडेगा थाने को सूचित किया गया है. बता दें कि बीते कल भी रांची से जम्मू के लिए 20 नाबालिक लड़कियों को ले जाया जा रहा था इस बीच सी आई एस एफ की तत्परता से रेस्क्यू किया गया बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नाबालिक को मानव तस्कर के जंगल से बचाया गया. कुछ ना मिलते ही मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अपने कारवाही की नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी को सौंपा गया है. मामले में दो महिला मानव तस्करी में गिरफ्तार कर पूछताछ चल रही है
संध्या सिंह
0 Comments