चार सूत्री मांगों पर अविलम्ब सक्रिय हो सीसीएल प्रबन्धन:विस्थापित ग्रामीण

चार सूत्री मांगों पर अविलम्ब सक्रिय हो 

सीसीएल प्रबन्धन:विस्थापित ग्रामीण




टंडवा: सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित 5 गांव के ग्रामीणों की एक बैठक रखी गई बैठक की अध्यक्षता लव कुश नारायण दास ने किया ।एवं संचालन बद्री साहू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व के द्वारा घोषित बंदी के अवलोकन मैं चर्चा की गई ।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की 4 सूत्री मांग पर आम्रपाली चंद्रगुप्त महाप्रबंधक के द्वारा किसी प्रकार का निराकरण नहीं निकालने के कारण जुलाई के प्रथम सप्ताह में आम्रपाली कोल परियोजना की समुचित कार्य को बंद कर दिया जाएगा ।अगली बैठक में तिथि तय की जाएगी विस्थापित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि 4 सूत्री मांगों पर अविलंब सीसीएल प्रबंधन विचार करें अन्यथा अब सब्र का बांध टूट चुकी है, बैठक में मुख्य रूप से संदीप सिंह इंद्रदेव साहू शंकर चौधरी पवन वर्मा डब्ल्यू वर्मा विकेश यादव मनोज ओझा गोविंद साहू चितरंजन साहू लालू भैया महेश गंजू ,करणवीर सिंह, राम , अवतार यादव ,कंचन कुमार, प्रभात कुमार ,जसवंत सिंह ,बबन कुमार दास, सुरेंद्र कुमार, संदीप वर्मा,अजय कुमार देव,सूरज उरांव, रितेश चौधरी, आदित्य साहू, दिनेश्वर साहू, आशुतोष मिश्रा समेत पांचो गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

आम्रपाली: एरिया सेल्स डिपार्टमेंट 

अब डकरा से शिफ्ट होगा टंडवा


टंडवा:  महाप्रबंधक ए के चौबे के निर्देश पर सीसीएल का आम्रपाली एरिया सेल्स डिपार्टमेंट अब डकरा से टंडवा के डाकबंगला मे शिफ्ट होगा। इस संबंध मे स्टाप आफिसर ने अधिसूचना जारी करते हुए संबंधित अधिकारियो को सूचना दी है।बताते चले कि आम्रपाली खुलने के सात सालो तक यह विभाग डकरा से संचालित हो रहा था। इसका स्वागत करते हुए एटक नेता बिनोद बिहारी पासवान ने कहा कि इसका लाभ टंडवा को मिलेगा। बहरहाल सवाल उठ रहा है कि सीसीएल का सिविल विभाग समेत अन्य विभाग डकरा से कब शिफ्ट होगा टंडवा?

Post a Comment

0 Comments