वार्ड के सभी लोगों को टीका लगवाना मेरी पहली प्राथमिकता : आशा देवी

वार्ड के सभी लोगों को टीका लगवाना 

मेरी पहली प्राथमिकता : आशा देवी











   न्यू लायंस क्लब एवं वार्ड 28 की पूर्व पार्षद आशा देवी के नेतृत्व में आज दिनांक 20 जून 2021 से वार्ड 28 में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ, इस मौके पर वार्ड के प्रत्येक लोगो को टीका लेने के लिए जागरूक किया गया। पूर्व पार्षद आशा देवी ने कहा इस वार्ड में काफी जनसंख्या है परंतु वार्ड के लोग जागरूक नहीं है, उन्हें जागरूक करना मेरी पहली प्राथमिकता है। न्यू लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि जब तक वार्ड के तमाम लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाता तब तक झारखंड सरकार के सहयोग से वार्ड में टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।वही समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने कहा कोरोना के टीके लेने से कोई शारीरिक हानि नहीं होती है। मैं भी टीका लिया हूं और अभी तक मैं पूर्णरूपेण स्वस्थ हूं ।कार्यक्रम शुभारंभ के पहले दिन वार्ड 28 के अनेक लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए वैक्सीन लगवाया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से पूर्व पार्षद आशा देवी, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष अनिल गुप्ता, समाजसेवी शिव किशोर शर्मा, सहित मधुकर सिंह, धनंजय सोनी, विजय गुप्ता, चंद्रेश्वर प्रसाद, सुनीता देवी, बबलू साव, विनोद साहू, संतोष गुप्ता, मीडिया प्रभारी ऋषभ गुप्ता, अभिषेक चौधरी, सतीश जयसवाल, जितेंद्र कुमार एवं अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments