अमित कुमार टुन्ना बाबू के प्रति छात्र
क्लब ग्रुप ने जताई आभार
आज दिनांक 29 जून 2021 को छात्र क्लब ग्रुप के पदाधिकारियों ने शिवसेना क्लब दुर्गा पूजा समिति पिस्कामोड़ के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना बाबू, संरक्षक उदय प्रताप सिंह,अध्यक्ष रमाकांत ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश पंडित,दीपक पोद्दार, सुदीप उरांव सुवेश पांडे सहित अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार जताई। विदित हो बिगत दिनों शिवसेना क्लब दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना बाबू एवं शिवसेना क्लब के अन्य पदाधिकारियों के निर्देशन में रातू रोड लाह कोठी में रक्तदान शिविर आयोजन की गई थी जिसमें काफी संख्या में रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। अमित बाबू ने लोगों को रक्तदान के लिए हौसला बढ़ाई एवं कहा रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और शरीर में ताजगी भी बनी रहती है। रक्तदान से घबराए नहीं।वही छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा अमित बाबू ने कोरोना काल में कपिल फाउंडेशन एवं छात्र क्लब सामाजिक संस्था को 5000 मास्क,सैनिटाइजर एवं अन्य सुरक्षा किट सहयोग किया था जिसे संस्था द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वितरण किया गया था।अमित बाबू ने कहा आगे भी काम करने वाले संस्थाओं को हर संभव सहयोग की जाएगी।
संस्था की ओर से आभार प्रकट करने वालों में मुख्यरूप से क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक सुमित कुमार साहू, विकास कुमार वेदान्त,अभिषेक शर्मा,सुभाष कुमार शर्मा आदि शामिल थे।
0 Comments