झारखंड ट्रक मालिक संघ ने काला दिवस मनाया : ललन

झारखंड ट्रक मालिक संघ ने 

काला दिवस मनाया : ललन






आज दिनांक 28 जून 2021 को पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में निरंतर वृद्धि के खिलाफ झारखंड ट्रक मालिक संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने अपने हाथों पर काला फीता लगाकर काला दिवस मनाया।विदित हो कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर 28 जून 2021 को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था,जिसका समर्थन झारखंड ट्रक मालिक संघ ने किया एवं अपने अपने हाथों से काला फीता लगाकर विरोध दर्ज किया है साथ ही अपने-अपने प्रतिष्ठान में व ट्रकों में भी काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर अध्यक्ष ललन श्रीवास्तव, वरीय उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा, सचिव राज वर्मा, सह सचिव मंटू लाल,नीरज चौधरी, भीषम सिंह, मनोज तिवारी, बिंदेश्वर प्रसाद, सूरज चौधरी,अमित साहू, संदीप चौधरी, घनश्याम शर्मा, उदय सिंह, कृष्णा सिंह, मनीष कुमार, अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments