मनोज कुमार स्वांसी ने ली कोरोना
वैक्सीन की पहली डोज
आज दिनांक 27 जून 2021 को छात्र क्लब कला संस्कृति एवं खेलकूद मंच के संरक्षक एवं बॉलीवुड के उभरते हुऐ कलाकार मनोज स्वांसी ने कोवैक्सीन की पहली डोज राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर, टीका केंद्र मे काफी भीड़ होने के बावजूद घंटों इंतजार कर लंबी लाईन मे लगकर टीका लगवाया।इस अवसर पर टीके केंद्र में छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, झारखंड म्यूज़िक चैनल के निर्माता भृगुराम महतो ने वैक्सिंग लेने वाले लोगों की हौसला बढ़ाई। मौके पर कला संस्कृति मंच से जुड़े कई कलाकार एवं फैंस मनोज कुमार स्वासी के साथ सेल्फी ली। कला प्रेमी मनोज का कहना हैं अपने एवं अपने पूरे परिवार एवं समाज की सुरक्षा के लिए सभी लोगों को वैक्सीन अवश्य लेना चाहिऐ,क्योंकि वैक्सीन ही अभी लोगों की सुरक्षा कवच हैं,जितनी जल्दी आप टीका लेंगे उतना ही जल्दी संक्रमण से बचेंगे, इसलिए वैक्सीनअवश्य लें।
इसके पूर्व क्लब की ओर से कोकर बस्ती में जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर आदि वितरण किया गया एवं * दो गज दूरी मास्क है ज़रूरी , घर में रहे या बाहर सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें,खांसते, छिकते समय रुमाल का प्रयोग अवश्य करें, हाथ हमेशा साबुन या सर्फ से धोते रहें,सर्दी,खांसी, बुखार, बदन दर्द आदि शारीरिक कष्ट होने पर यथाशीघ्र डॉक्टरों से संपर्क करें आदि आदि स्लोगन लिखित पोस्टर भी बांटी गई। इस अवसर पर कुमारी पूनम, बीनू शर्मा,संजीव चौधरी आदि उपस्थित थे।
0 Comments