पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में निरंतर
वृद्धि से ट्रक मालिकों की स्थिति काफी
दयनीय हो गई है, ललन श्रीवास्तव
झारखंड ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष ललन श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एक बैठक संघ के इटकी रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यरूप से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को कम करने के संबंध में चर्चा की गई।साथ ही ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर परिवहन व्यवसाई आगामी 28 जून 2021 को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं इस कार्यक्रम के समर्थन में झारखंड ट्रक मालिक संघ के सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि अपने अपने ट्रको को खड़ी रखेंगे,साथ ही साथ हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार की परिवहन विरोधी नीति का विरोध भी करेंगे। विदित हो पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्यों में निरंतर वृद्धि से परिवहन व्यवसाई परेशान हो चुके हैं एवं महंगाई से ट्रक मालिकों के स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है।कारण यह है की जो भाड़ा पहले से तय था उसमें से 90 प्रतिशत डीजल में ही खर्च हो जाता है।संघ राज्य सरकार से आग्रह करती है कि जल्द से जल्द पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य को कम करने के दिशा में उचित कदम उठाएं।
आज की बैठक में मुख्यरूप से अध्यक्ष ललन श्रीवास्तव, वरीय उपाध्यक्ष सरदार कमलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा सहित संघ के नीरज चौधरी, सूरज चौधरी, मनोज तिवारी, विक्रम सिंह, भीष्म सिंह,मंटू लाल, अरविंद सिंह, उदय सिंह, निखिल राज, बिंदेश्वर प्रसाद, घनश्याम शर्मा, अमित साहू,बबलू साहू,कृष्णा सिंह आदि उपस्थित थे ।धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव राज वर्मा ने किया। गरीब,जरूरतमंदों के बीच संघ की ओर से कच्चा अनाज,मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरण कर बैठक की समाप्ति की गई।
0 Comments