आम्रपाली परियोजना के 2 नंबर बेरियर के बगल
में लकराही मोड़ में बेजेपी के महिला मोर्चा के
प्रखंड - अध्यक्ष बाल बाल बचें
टंडवा - आने के कर्म में उड़सू - लकराही मोड़ के समीप गाड़ी नंबर JHO2BD 2051अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार सीधा जाकर पेड़ से टकरा गया जिसमें बाल बाल बचे चालक तथा महिला मोर्चा के प्रखंड - अध्यक्ष बेबी देवी
मौके पर पहुंची प्रशासन द्वारा तथा ग्रमीणों के मदत से स्वस्थ केन्द्र टंडवा भेजा गया स्वस्थ उपचार के लिए व ड्राइवर भी बाल - बाल बच गया यह गाड़ी किसके नाम से है, प्रशासन द्वारा चालक को पूछा गया की गाड़ी किसका है तो चालक ने अपने साथियों को मालूम है की किसके नाम से है मेरे मालिक आएंगे तो इसका जवाब दिया जाएगा, फिलहाल प्रशासन द्वारा गाड़ी को निगरानी में रखा गया और कोई हताहत नहीं हुआ है।
0 Comments