मिश्रौल स्वास्थ्य उपकेंद्र बना अवैध वसूली का अड्डा,प्रसव व ईलाज के नाम पर लोगों से की जा रही है पैसे की वसूली

मिश्रौल स्वास्थ्य उपकेंद्र बना अवैध वसूली 

का अड्डा,प्रसव व ईलाज के नाम पर लोगों से 

की जा रही है पैसे की वसूली


टंडवा ब्यूरो, कुंदन कुमार की रिपोर्ट :

टंडवा - प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल पंचायत सचिवालय में स्थापित मिश्रौल स्वास्थ्य उपकेंद्र इन दिनों अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कराने व जांच कराने आए लोगों से स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एनएम आरती कुमारी व चिकित्सक विजय कुमार के द्वारा रोजाना हजारों की वसूली की जाती है। इतना हीं नहीं लोगों के द्वारा पैसा नहीं देने पर उनके कार्यों को भी रोक दिया जाता है, स्वास्थ्य केन्द्र में डेढ़ माह पूर्व प्रसव कराये महिला करममोड़ निवासी सविता देवी से प्रसव के दौरान चिकित्सक विजय कुमार के द्वारा चौबिस सौ रूपये की मांग की गई। इस दौरान महिला के परिजनों से चिकित्सक को बारह सौ रूपये नकद लिया गया। महिला के पति पप्पु साव ने बताया कि बारह सौ रूपये बकाये राशि को नहीं देने के कारण बच्चे का न तो जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया और न हीं माँ के खाते में डाले जाने वाला 14 सौ रूपया दिया गया ,महिला के पति ने बताया कि मेरे बच्चे के जन्म लेने बाद जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र व खाते में डाले जाने वाला लाभर्ति पैसा डाल दिया गया है। इस बात को पूछने पर एनएम आरती देवी द्वारा टंडवा जाने की बात कही जाती है। महिला के पति ने मामले की जाँच करते हुए कार्रवाई की मांग की है हम गरीबों को इस प्रकार यँहा - वँहा बोल कर स्वस्थ विभाग के द्वारा तंग किया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments