लावा ने बिहार एवं झारखण्ड के उपभोक्ताओं के लिए पेश किया मेगा आॅफर

लावा ने बिहार एवं झारखण्ड के उपभोक्ताओं 

के लिए पेश किया मेगा आॅफर



पटना/ रांची, 13 अगस्त, 2021ः भारतीय मोबाइल हैण्डसेट ब्राण्ड लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने बिहार एवं झारखण्ड में अपने उपभोक्ताओं के लिए स्पेशल आॅफर की घोषणा की है। इस आॅफर के तहत कंपनी अपने उपभोक्ताओं को हर माह एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकल जीतने का मौका देगी। विजेताओं का चयन मासिक लकी ड्राॅ द्वारा किया जाएगा, जिसका आयोजन कंपनी आगमी तीन महीनों के लिए करेगी। राज्यों में इस आॅफर की शुरूआत हो चुकी है और यह 31 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा।

लावा इंटरनेशनल के व्यापक पोर्टफोलियो में 10 स्मार्टफोन और 21 फीचर फोन शामिल हैं। ये फोन देश भर में 1.65 लाख रीटेलरों एवं 1000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटरों के नेटवर्क के माध्यम से सबसे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर उपलब्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments