लेम्बोइया मंदिर में संत समिति की आयोजित हुई बैठक

लेम्बोइया मंदिर में संत समिति की 

आयोजित हुई बैठक



पत्थलगड्डा (चतरा) लेंबोइया मंदिर के प्रांगण मेें रविवार को एकल विद्यालय की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें संत समिति के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर एवं जिला परिषद सदस्या सुनीता देवी मौजूद रहे। जिन्होंने सभी संत समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि प्रखण्ड में जितने भी एकल विद्यालय चल रहे हैं उनसभी विद्यालयों में योगा को प्रोत्साहन देना है।साथ हीं साथ प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण करवाने की बातें कही। बताते चलें कि एकल विद्यालय की ओर से वृक्षारोपण कार्य शुरू किया गया है जो काफी प्रगति पर है। उपस्थित लोगों में संत समिति के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर,संत समिति के महिला अध्यक्षा सुनीता देवी, रविंद्र ठाकुर, श्रेष्ठ आचार्य योगेंद्र कुमार भोगता,संतोष दांगी,आरती कुमारी,संगीता कुमारी,सीमा कुमारी ,सुमन देवी ,ललिता कुमारी ,गणपति देवी,विनीता देवी सहित एकल विद्यालय के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments