छापेमारी चलाकर पुलिस नें अवैध महुआ
शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
इटखोरी(चतरा) जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत (मझगंवा)घटेरी जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा व गिद्धौर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह,इटखोरी थाना के एसआई अंकित झा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के (मझगंवा)घटेरी जंगल में कई साल से संचालित महुआ शराब के ठिकाने को पुलिस ने ध्वस्त किया। छापामारी दल ने भारी मात्रा में जावा महुआ समेत आधा दर्जन से भी अधिक ड्राम,शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि अवैध संचालित महुआ शराब के ठिकाने पर अभियान के तहत छापेमारी कर इस धंधे में शामिल लोगों पर अंकुश लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब पर लगातार छापामारी जारी रहेगी। बता दें कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर रविवार अहले सुबह अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया गया। छापामारी दल में दोनों थाने के पुलिस बल के जवान शामिल थे।
0 Comments