भुहर पुलिस चौकी में किया
गया पारंपरिक झंडारोहण
विशेष.संवाददाता. अब्दुल रहीम
लखनऊ। हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है देश प्रदेश राष्ट्रीय पर्व के रंग में रंग गया। वहीं पर ठाकुरगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे की अगवाई में थाना परिसर में और थाना अंतर्गत सभी पुलिस चौकी पर झंडा फहराया गया और सभी देशवासियों को बधाई दी गई।
वही भुहर पुलिस चौकी प्रभारी परवेज व अन्य कर्मचारी ने सभी को मिठाई बांटकर 75 वर्षगांठ की सभी को बधाई हो।
चौकी पर झंडारोहण में शामिल रहे
भुहर चौकी प्रभारी, परवेज
हेड कांस्टेबल, डीबी सिंह
कांस्टेबल, अमित सोनकर
कांस्टेबल विनोद यादव
कांस्टेबल विजय सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments