कसियाडिह उर्फ पोकल पंचायत के सेरनदाग
में जन्माष्टमी पर आयोजित किया गया दही
मटका फोड़ कार्यक्रम सम्पन्न
टंडवा :-प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग दुर्गा मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नवयुवक मंडली के द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात मटका फोड़ कार्यक्रम किया गया।
साथ हीं जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की का जय घोष नारों से पूरे गाँव गुंजमय हुआ,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी विशुन प्रसाद साहू, सेवा निवृत्त शिक्षक बालेश्वर प्रसाद साहू, समाजसेवी बालदेव प्रसाद साहू, सीताराम साहु,उतम प्रसाद साहू,झमन प्रसाद साहू, मुखिया प्रतिनिधि रामलखन प्रसाद गुप्ता, फूलचंद साहू,झमन प्रसाद साहू,हिरालाल साहू,गणेश प्रसाद साहू, बजरंगी प्रसाद साहू, निर्मल साहु,मोहन कुमार, शुभम कुमार, पारस कुमार गुप्ता, मनोज कुमार साहू, रामदयाल साहू, केवल साहु,होरिल साहु,त्रिवेणी साहु, नारायण कुमार, गणेश कुमार,राहुल कुमार,बसंत कुमार, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार, झंकू साहु, संदीप कुमार,ननकू कुमार,सुरज कुमार,अक्षय कुमार,मनीष राज,सोमनाथ कुमार,कुन्दन कुमार, बजरंगी कुमार,घनश्याम कुमार,समेत अन्य सैकड़ों ग्रमीणों की उपस्थित थी ।
0 Comments