लायंस क्लब इंटरनेशनल,जिला 322 A, (वर्ष 2020- 21) " अवार्ड सम्मान समारोह "

लायंस क्लब इंटरनेशनल,जिला 322 A, 

(वर्ष 2020- 21)" अवार्ड सम्मान समारोह "

गरीब,जरूरतमंद लोग भी समाज के 

अभिन्न अंग हैं : सुजीत कुमार









आज दिनांक 13 सितंबर 2021 को लायंस क्लब इंटरनेशनल, जिला 322 A, (वर्ष2020- 21) के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन कटहलमोड़ स्थित एकलव्य बैंकट हॉल में किया गया। इस सम्मान समारोह में जिला 322 A के सभी क्लब लायनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सैकड़ों लायनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं गणेश वंदना से हुई। मौके पर डिस्टिक गवर्नर लायन राजेश गुप्ता पवन ने लायंस क्लब रांची ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष एवं जॉन चेयर पर्सन एम.जे.एफ लायन सुजीत कुमार को अंतरराष्ट्रीय लीडरशिप अवार्ड, बेस्ट ज़ोन चेयर पर्सन अवार्ड, नया क्लब देने के लिए अवार्ड,बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड साथ ही क्लब के फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन प्रेमशंकर मिश्रा जी को नए सदस्य बनाने के लिए अवार्ड, राकेश चौधरी को बेस्ट सचिव का अवार्ड, धर्मेंद्र सिन्हा जी को डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन अवार्ड, गणेश सिंह को डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एवं न्यू क्लब देने के लिए अवार्ड एवं लायन राकेश अग्रवाल जी को बेस्ट कोषाध्यक्ष अवार्ड अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानितकर दिया गया।जिसका सभी लायन् एवं अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजेश गुप्ता पवन ने अपने संबोधन में कहा सभी लायनों ने कोरोना काल में गरीब,जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखा है उनके बीच जाकर अनाज,सुरक्षा कीट आदि वितरण कर पुण्यकार्य किया है सभी लायन बधाई के पात्र हैं। वही सुजीत कुमार ने कहा गरीब जरूरतमंद भी समाज के अभिन्नअंग हैं उनलोगों पर मैं पूरा ख्याल रखूंगा। सामाजिक दूरी का पालन करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम की समापन की गई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से लायन श्रवण वर्णवाल,डॉक्टर दीपक, गणेश सिंह, राकेश अग्रवाल,विनोद वर्णवाल एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments