खेलकूद से शरीर में ताजगी बनी रहती है : फ्रांसिस्का केरकेट्टा

खेलकूद से शरीर में ताजगी बनी 

रहती है : फ्रांसिस्का केरकेट्टा







आज दिनांक 14 सितंबर 2021 को विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन इटकी प्रखंड के कुंदी गांव में प्रसिद्ध समाजसेवी का फ्रांसिस्का केरकेट्टा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पवनसुत सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शिव कुमार सिंह एवं छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे।फ्रांसिस्का केरकेट्टा ने जीवन में खेलकूद के महत्व को बतलाते हुए गांव के खेल प्रेमियों के बीच फुटबॉल एवं जर्सी वितरण किया एवं कहा गांव के सैकड़ों खिलाड़ियों ने खेलकूद के माध्यम से अपने गांव एवं माता पिता का नाम देश में रौशन किया है।एक ओर अच्छे खिलाड़ियों को सरकार रोजगार दे रही है वही खेलकूद से शरीर में हमेशा ताजगी एवं स्फूर्ति बनी रहती है। क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने मातृभाषा हिंदी के महत्व को बतलाया। किरण मिंज,अंजली केरकेट्टा एवं प्रदीप मिंज ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए वर्तमान समय में खान-पान, रहन-सहन की जानकारियां दी।शिव कुमार सिंह ने योगा एवं व्यायाम के बारे में बतलाया। गांव के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क,सैनिटाइजर, डिटॉल,बैंडेज आदि सुरक्षा कीट वितरण कर कार्यक्रम समापन की गई। धन्यवाद ज्ञापन रीमा मिंज ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने में महेश्वरी देवी, बिरसा केरकेट्टा,राजन केरकेट्टा,बासु गोप आदि आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments