जनहित में क्लब द्वारा बेहतर सेवाकार्य की जायेगी : धर्मेंद्र सिन्हा

जनहित में क्लब द्वारा बेहतर सेवाकार्य 

की जायेगी : धर्मेंद्र सिन्हा








आज दिनांक 26.09.2021 को जोन ए,क्षेत्र 2 की पहली डी.जी. सलाहकार समिति की बैठक लालपुर स्थित होटल रेंड्यू में संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्यअतिथि डी.जी.लायन सिद्धार्थ मजूमदार, जी.एस.टी. लायन माधव लखोटिया, जी.एम.टी.लायन वी. के. गड्यान,डी.पी.आर.ओ.लायन शुभ्रा मजूमदार,आर.सी. लायन सोनी मेहता, लायन अमित माहेश्वरी सहित जोन ए के सभी पांचो क्लब (रांची ग्रेटर, गुमला ग्रेटर, रांची यूथ, रांची स्वर्णरेखा एवं लियो ग्रेटर) के अध्यक्ष,सदस्यगण एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा मौजूद थे. बैठक के दौरान सामाजिक क्षेत्र में बेहतर सेवाकार्य एवं उनकी सफलता के लिए रणनीतियां बनाई गई साथ ही सदस्यता वृद्धि के लिए गहन विचार-विमर्श हुई।आज की बैठक की अध्यक्षता लायन धर्मेंद्र सिन्हा, धन्यवाद ज्ञापन सोनी मेहता एवं सामाजिक दूरी का पालन करने का संकल्प लेकर कार्यक्रम के समापन की गई।

Post a Comment

0 Comments