डॉक्टरों का करें सम्मान, डॉक्टरों को बहुत-बहुत
साधुवाद : राकेश कुमार चौधरी
लायंस क्लब रांची ग्रेटर गुमला के सहयोग से गुमला के दो बच्चों को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया।चलने फिरने से लाचार इन दोनों बच्चों को लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के अध्यक्ष राकेश कुमार चौधरी एवं इनकी टीम फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन प्रेम शंकर मिश्रा, प्रशासनिक पदाधिकारी लायन धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष एवं डी.सी. लायन सुजीत कुमार, सचिव लायन गणेश प्रसाद सिंह एवं अन्य लायनो ने इन दोनों बच्चों को रिम्स हॉस्पिटल के भर्ती करवाया।रिम्स के पेडियाट्रिक वार्ड में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.यू.पी.साहू एवं उनके पूरी टीम द्वारा इन बच्चों की गहन जांच एवं इलाज की जा रही है। अभी दोनों बच्चे के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार आई है। लायंस क्लब रांची की टीम द्वारा। इन बच्चों की जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है,साथ ही उनके स्वास्थ्य की देखरेख में क्लब के लोग रिम्स में डटे हुए भी हैं। राकेश कुमार चौधरी ने कहा डॉक्टरों का करें सम्मान,इनसे बेवजह ने उलझे। बेहतर इलाज के लिए लायंस क्लब रांची ग्रेटर की टीम एवं अमित माहेश्वरी,राजेश लोहानी, शिव किशोर शर्मा, हिमांशु केसरी, दीपक अग्रवाल आदि आदि लोगों ने रिम्स के डॉक्टरों को बधाई दिए।
0 Comments