अपहरण हुए बालक की सकुशल बरामद लड़के
के माता-पिता व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत
किया एसपी ग्रामीण व क्राइम ब्रांच टीम का
वाराणसी। ग्रामीण पुलिस अपने फ्रंट फुट पर इन दिनों नजर आ रही है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा के कुशल निर्देशन में क्राइम ब्रांन्च सर्विलांस सेल और रोहनिया थाने की पुलिस ने आज एक और सफलता के पायदान पर कदम रखा |
पूरा मामला रोहनिया थाना अंतर्गत मोहनसराय ग्राम स्थित श्री कृष्ण अंश ढाबा मालिक के 6 वर्षिय पुत्र के सनसनीखेज फिरौती हेतु अपहरण के संबंध में थाना रोहनिया पर आज सुबह एक वाद पंजीकृत किया गया |उक्त प्रकरण को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने तत्काल संज्ञान में लेकर क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सेल व थाना रोहनिया पुलिस की संयुक्त टीम बनवाकर घटना के सफल अनावरण के लिए निर्देशित किया | और महज घटना घटित होने के 2 घंटे के अंदर अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी व अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने सफलता हासिल की|
उक्त घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा द्वारा रोहनिया थाना पर किया गया | बालक की सकुशल वापसी पर परिजन काफी खुश दिखे और वाराणसी ग्रामीण पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित घटना के खुलासे में लगे हुए सभी टीमों का थाना परिसर में माल्यार्पण कर स्वागत भी किया|
संध्या सिंह
0 Comments