सुरेश टोप्पो ने पाठ्य सामग्री एवं पौधा वितरण कर
मनाई अपनी पुत्री वेगा का जन्मोत्सव
आदिवासी छात्र संघ के उपाध्यक्ष सुरेश टोप्पो ने अपनी पुत्री वेगा टोप्पो का जन्मोत्सव नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, पौधा वितरण एवं केक काटकर समाजिक दूरी का पालन करते हुए शुक्रवार को रात्रि में धूमधाम से मनाई। इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, प्रसिद्ध समाजसेविका नयनतारा उरांव, शिव किशोर शर्मा क्षेत्र के गणमान्य बंधुगण, जनप्रतिनिधि गण सहित संघ के प्रेमप्रकाश मिंज, प्रोफेसर राजेश टोप्पो, संजय भगत, बहादुर उरांव, जॉनसन तिर्की, प्यारू उरांव,सुनील कश्यप, अशोक उरांव, हेरमन कच्छप, सुनीता तिग्गा, सुंदरी उरांव ने वेगा टोप्पो को लंबी उम्र, स्वास्थ्य लाभ, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।एक ओर बच्चे पुआ पकवान का आनंद ले रहे थे दूसरी ओर बच्चे नृत्य गान कर अतिथियों को झुमा रहे थे। महोत्सव के दौरान सुरेश टोप्पो ने अभी के माहौल को ध्यान में रखते हुए खान-पान, रहन-सहन की जानकारियां भी दिए।
0 Comments